17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Train Cancelled: बरेली जंक्शन पर आज से नहीं आएंगी 26 ट्रेनें, रेलवे ने 90 दिनों के लिए किया रद्द, देखें लिस्ट

उत्तर रेलवे के बरेली वाया मुरादाबाद-दिल्ली और लखनऊ रेल ट्रैक पर अप्रैल, 2024 तक ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने की तैयारी है. दिसंबर से फरवरी के बीच कई रेल खंडों में स्टेशन, यार्ड की रिमॉडलिंग, इंटरलॉकिंग और ट्रैक की मरम्मत कराई जाएगी. कई रेल ट्रैक की मरम्मत, पुलों के गर्डर बदलने के काम पूरे हो चुके हैं.

Bareilly News: भारतीय रेलवे बुलेट ट्रेन दौड़ाने की तैयारी में है. इस आधुनकिता के दौर में नई-नई टेक्नोलॉजी आ गई है. कोहरे में ट्रेन की रफ्तार पर कोई असर न पड़े. इसलिए फॉग सेफ डिवाइस (एफएसडी) है. मगर, इसके बाद भी अंग्रेजों के नियमों में बंधी रेलवे का हर साल कोहरे को लेकर ट्रेन कैंसिल करने का सिलसिला चालू है. भारतीय रेलवे ने बरेली से गुजरने वाली 26 ट्रेनों को एक दिसंबर से तीन महीने यानी 90 दिन के लिए रद्द किया है. यह ट्रेन गुरुवार से बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर, सीतापुर आदि स्टेशनों पर नहीं आएंगी. इन ट्रेनों की टिकट बुकिंग बंद कर दी गई है. मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम (वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक) ने बताया कि ये सभी ट्रेन बरेली, मुरादाबाद, और इज्जतनगर मंडल से होकर गुजरती हैं. 30 नवंबर के बाद की टिकट बुकिंग बंद हो गई है. कोहरे के चलते यात्रियों का दबाव कम हो जाता है. नियमित ट्रेनों के संचालन में किसी तरह समस्या नहीं हो, यह देखते हुए ट्रेनों को रद्द किया गया है. रेलवे ने कोहरे से निजात के लिए रेलवे ने ट्रेनों को फॉग सेफ डिवाइस से लैस किया है. इसके साथ ही सिग्नल पर पटाखों की व्यवस्था की गई है. ट्रेन पटाखों की आवाज पर दौड़ेंगी. इसके बाद भी कोहरे का सीजन शुरू होने से पहले ही संचालन व्यवस्था बेपटरी हो गई. कोहरे की आशंका में रेलवे ने हर साल की तरह इस साल भी एक दिसंबर से 29 फरवरी तक 26 ट्रेनों को रद्द किया है.

ट्रेनों की बढ़ेगी रफ्तार, ट्रैक सुधार को मिला बजट

उत्तर रेलवे के बरेली वाया मुरादाबाद-दिल्ली और लखनऊ रेल ट्रैक पर अप्रैल, 2024 तक ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने की तैयारी है. दिसंबर से फरवरी के बीच कई रेल खंडों में स्टेशन, यार्ड की रिमॉडलिंग, इंटरलॉकिंग और ट्रैक की मरम्मत कराई जाएगी. मुरादाबाद-लखनऊ रेलखंड के दलपतपुर, रोजा समेत कई स्थानों पर रेल ट्रैक की मरम्मत और पुलों के गर्डर बदलने के काम पूरे हो चुके हैं. इसकेसाथ ही बाकी काम मार्च 2024 तक पूरे करने का लक्ष्य हैं. लूप लाइन सुधार और पुलों की मरम्मत के लिए 3.89 करोड़ का बजट आवंटित हो चुका है. कई स्थानों पर पटरियां बदलने के लिए भी 51.19 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है

Also Read: UP Weather AQI Today: यूपी में हवा की सेहत बिगड़ी, दुनिया के 100 प्रदूषित शहरों में ग्रेटर नोएडा 9वें स्थान पर
इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल

  • 14617/18 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस

  • 14523/14524 अंबाला-बरौनी एक्सप्रेस

  • 14307/14308 प्रयागराज संगम एक्सप्रेस

  • 14673/14674 शहीद एक्सप्रेस

  • 14003/14004 मालदा टाउन एक्सप्रेस

  • 14235/14236 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस

  • 14229/14230 प्रयागराज-ऋषिकेश एक्सप्रेस

  • 12583/12584 दिल्ली-लखनऊ डबल डेकर एक्सप्रेस

  • 18103/18104 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस

  • 14525/14526 अंबाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस

  • 12209/12210 कानपुर सेंट्रल गरीब रथ एक्सप्रेस

  • 15909/15910 अवध-असम एक्सप्रेस

  • 15127/15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें