Indian Railways: 14 जून को रद्द रहेंगी 34 एक्सप्रेस ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट
14 जून को खड़गपुर-भद्रक खंड से होकर गुजरने वाली 34 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी. इसे लेकर रेलवे ने रद्द ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी है. अगर आप इन ट्रेनों से सफर करने वाले हैं तो एक बार जरूर चेक कर लें.
Indian Railways: दक्षिण पूर्व रेलवे ने 14 जून को खड़गपुर-भद्रक खंड से होकर गुजरने वाली 34 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया है. खड़गपुर-भद्रक खंड के बहनागा बाजार स्टेशन पर ट्रैक रखरखाव का कार्य लगातार एक सप्ताह से जारी है. इसे लेकर दपू रेलवे ने इस रुट की एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द करने, परिवर्तित मार्ग से चलाने व शॉट टर्मिनेट करने की घोषणा की है.
14 जून को रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
-
12891 बंगरीपोसी-पुरी एक्सप्रेस
-
08411 बालासोर-भुवनेश्वर स्पेशल
-
08031 बालासोर-भद्रक मेमू स्पेशल
-
12277 हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस
-
22831 हावड़ा- श्री सत्य साईं प्रशांति निलयम एक्सप्रेस
-
18043 हावड़ा-भद्रक एक्सप्रेस
-
08415 जलेश्वर-पुरी मेमू स्पेशल
-
18021 खड़गपुर-खुर्दा रोड एक्सप्रेस
-
18037 खड़गपुर-जजपुर क्योंझर रोड एक्सप्रेस
-
12821 शालीमार-पुरी धौली एक्सप्रेस
-
22849 शालीमार-सिकंदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस
-
18045 शालीमार-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस
-
12773 शालीमार-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
-
18409 शालीमार-पुरी श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस
-
18044 भद्रक-हावड़ा एक्सप्रेस
-
18038 जाजपुर क्योंझर रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस
-
12278 पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस
-
08032 भद्रक-बालासोर मेमू स्पेशल
-
12822 पुरी-शालीमार धौली एक्सप्रेस
-
08416 पुरी-जलेश्वर मेमू स्पेशल
-
12892 पुरी-बंगरीपोसी एक्सप्रेस
-
18022 खुर्दा रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस
-
08412 भुवनेश्वर-बालासोर स्पेशल
-
22835 शालीमार-पुरी एक्सप्रेस
-
20831 शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस
-
22854 विशाखापत्तनम-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस
-
12882 पुरी-शालीमार गरीबरथ एक्सप्रेस
-
12842 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-शालीमार कोरोमंडल एक्सप्रेस
-
22842 तांबरम-संतरागाछी एक्सप्रेस
-
18046 हैदराबाद-शालीमार ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस
-
22864 सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल-हावड़ा एक्सप्रेस
-
12868 पुडुचेरी-हावड़ा एक्सप्रेस
-
22826 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस
परिवर्तित मार्ग से चलेगी उत्कल एक्सप्रेस
-
18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस इब-झारसुगुड़ा रोड-संबलपुर सिटी-कटक होकर चलेगी
-
18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस कटक-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा रोड-आईबी होकर चलेगी
-
12281 भुवनेश्वर-नई दिल्ली दुरंतो संबलपुर-झारसुगुड़ा-चांडिल-रुक्नी होकर चलेगी
-
12819 भुवनेश्वर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस संबलपुर-झारसुगुड़ा-सीनी-चांडिल होकर चलेगी.
शॉट टर्मिनेट होकर चलेगी मेमू ट्रेन
-
08063 खड़गपुर-भद्रक मेमू स्पेशल बालासोर तक चलेगी
-
08064 भद्रक-खड़गपुर मेमू स्पेशल बालासोर से खुलेगी
Also Read: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! खड़गपुर -हावड़ा रेलखंड में चलने वाली कई ट्रेनें रद्द, कुछ का बदला समय