Indian Railways: दिवाली से पहले अंबाला-चंडीगढ़ के बीच 4 ट्रेनें कैंसिल, रेलकर्मियों की छुट्टी रद्द, जानें वजह
दीपावली पर नियमित ट्रेनों के साथ ही फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का संचालन किया गया है. इससे रेल कर्मियों की बड़ी संख्या में कमी पड़ रही है. ऐसे में उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे ने रेल कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी है. सिर्फ विषम परिस्थितियों में ही छुट्टी दी जाएगी.
Bareilly News: हर कोई अपनों के बीच दीपावली का त्योहार मनाना चाहता है. मगर, उनको घर जाने के लिए ट्रेन नहीं मिल रही है. उत्तर रेलवे के बरेली जंक्शन पर ट्रेन में बर्थ के लिए मारामारी है. फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलने के बाद भी यात्रियों की परेशान दूर नहीं हुई है. मगर, इसी बीच उत्तर रेलवे ने अंबाला-चंडीगढ़ के बीच 4 ट्रेनें कैंसिल की है. इससे यात्रियों की दिक्कत और बढ़ना तय है. दीपावली और छठ पूजा के दौरान अंबाला-चंडीगढ़ के बीच यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. अंबाला में 35 दिन के मेगा ब्लॉक के कारण रेलवे ने बरेली से गुजरने वाली चार ट्रेनों को अंबाला-चंडीगढ़ के बीच 12 दिसंबर तक निरस्त कर दिया है. इस दौरान 22355 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ सुपरफास्ट अंबाला-चंडीगढ़ के बीच 13 नवंबर से 12 दिसंबर, और चंडीगढ़-पाटलिपुत्र सुपरफास्ट 22356 चंडीगढ़-अंबाला अंबाला के बीच नौ नवंबर से 11 दिसंबर तक निरस्त रहेगी. इस ट्रेन के अप-डाउन में 10-10 फेरे प्रभावित होंगे. 15011 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस अंबाला से चंडीगढ़ के बीच 7 नवंबर से 11 दिसंबर और 15012 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस चंडीगढ़ से अंबाला के बीच 8 नवंबर से 13 दिसंबर तक निरस्त रहेगी. इसके 35-35 फेरे प्रभावित होंगे.
पुलिस जवान और रेल कर्मियों की छुट्टी रद्द
दीपावली पर नियमित ट्रेनों के साथ ही फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का संचालन किया गया है. इससे रेल कर्मियों की बड़ी संख्या में कमी पड़ रही है. ऐसे में उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे ने रेल कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी है. सिर्फ विषम परिस्थितियों में ही छुट्टी दी जाएगी. ऑपरेटिंग, कैरिज एंड वैगन, कमर्शियल आदि विभागों में तैनात कर्मचारियों का कार्य अधिक रहता है. इसके साथ ही जीआरपी और आरपीएफ जवानों की छुट्टी भी रद्द की है.यात्रियों की सुरक्षा को ट्रेन, और स्टेशन में बड़ी संख्या में जवान लगाए गए हैं.
Also Read: NIA Raid In UP: शामली में एनआईए की टीम ने आईएसआई एजेंट कलीम के घर पर दी दबिश, माता-पिता से की घंटों पूछताछ
8 नवंबर को बरेली पहुंचेगी स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया है. इसका संचालन मंगलवार से किया जाएगा. 05488 अलीपुरद्वार-दिल्ली त्योहार स्पेशल 7 नवंबर को सुबह आठ बजे अलीपुरद्वार से चलेगी. मालदा, न्यू जलपाईगुड़ी के बाद बिहार के कटिहार, खगड़िया, बेगू सराय, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान, पूर्वी उत्तर प्रदेश के देवरिया, गोरखपुर, अयोध्या, लखनऊ होते हुए 8 नवंबर को शाम 7:13 बजे बरेली आएगी. इसके बाद रात 8:20 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी. यहां हाल्ट लेने के बाद यह ट्रेन नौ नवंबर को तड़के चार बजे दिल्ली पहुंचेगी. इसके साथ ही बरेली से 36 फेस्टिवल ट्रेन गुजर रही हैं.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद,बरेली