Indian Railways: दीपावली-छठ से पहले 15 स्पेशल ट्रेनों के संचालन का हुआ ऐलान, यहां जानें कब से चलेंगी

Indian Railways: दशहरा, दीपावली और छठ पूजा में ट्रेनों से सफर करने वालों की भीड़ रहती है. उन्हें घर जाने के लिए कंफर्म टिकट नहीं मिलता. पैसेंजर की इन्हीं समस्याओं को लेकर भारतीय रेल (इंडियन रेलवे) ने 7 अक्टूबर से स्पेशल ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2023 2:25 PM

Indian Railways: इस साल दशहरा का त्योहार 24 अक्टूबर, दीपावली का त्योहार 12 नवंबर और छठ पूजा 17 नवंबर को मनाया जाएगा. जिसके चलते ट्रेनों से सफर करने वालों की भीड़ रहती है. हर साल दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली और छठ पूजा के मौके पर दूसरे शहरों से लोग अपने घर जाते हैं. मगर, उन्हें घर जाने को कंफर्म टिकट नहीं मिल रही थी. पैसेंजर की इन्हीं समस्याओं को लेकर भारतीय रेल (इंडियन रेलवे) ने 7 अक्टूबर से स्पेशल ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया है. इससे लोगों को कन्फर्म बर्थ मिल सकेगी.

इसमें 7 अक्टूबर से स्पेशल ट्रेन 05537/05538 का संचालन होगा. यह ट्रेन 10 दिसंबर तक चलेगी. 05537/05538 स्पेशल ट्रेन दरभंगा-दौराई स्टेशन के बीच संचालित होगी. मगर,यह समस्तीपुर, रक्सौल, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली कैंट, बदायूं, कासगंज, मथुरा, जयपुर, अजमेर स्टेशनों पर ठहरने के बाद दौराई पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन इन्हीं स्टेशनों से वापस होगी.

इसके अलावा स्पेशल ट्रेन 01654 (श्री वैष्णोदेवी कटरा-वाराणसी एक्सप्रेस) 15 अक्टूबर से 26 नवंबर तक हर रविवार को, 01653 (वाराणसी-श्रीवैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस) 17 अक्टूबर से 28 नवंबर तक हर मंगलवार को, 04645 (बरौनी-बरौनी एक्सप्रेस) 20 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को, 04518 (चंडीगढ़-गोरखपुर एक्सप्रेस) 02 से 30 नवंबर तक, चंडीगढ़ से हर गुरुवार को, 04517 (गोरखपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस) 03 नवंबर से 01 दिसंबर तक गोरखपुर से प्रत्येक शुक्रवार को, 04530 (भटिंडा- बनारस एक्सप्रेस) 05 से 29 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को, 04529 (बनारस-भटिंडा एक्सप्रेस) 06 से 11 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को,

04060 (आनंद विहार-जयनगर एक्सप्रेस ) 07 से 28 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार, और शुक्रवार को,04080 (नई दिल्ली-वाराणसी एक्सप्रेस) 06 से 11 नवंबर तक नई दिल्ली से हर सोमवार, गुरुवार और शनिवार को, 04079 (वाराणसी- नई दिल्ली एक्सप्रेस ) 07 नवंबर से 01 दिसंबर तक हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को, 04488 (आनंद विहार- गोरखपुर एक्सप्रेस) 04 से 25 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को, 04487 (गोरखपुर-आनंदविहार एक्सप्रेस) 05 से 26 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को, 04646 (जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस) 19 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को, 04059 (जय नगर आनंद विहार एक्सप्रेस) आठ नवंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को संचालित होगी. इसके साथ ही जल्द और स्पेशल ट्रेनों के ऐलान होने की उम्मीद है.

पद्मावत और अयोध्या एक्सप्रेस में लगेंगे अतिरिक्त कोच

उत्तर रेलवे के बरेली जंक्शन से गुजरने वाली 14207 प्रतापगढ़ वाया बरेली-दिल्ली और 14208 दिल्ली वाया बरेली-प्रतापगढ़ पद्मावत एक्सप्रेस और 14205 अयोध्या कैंट वाया बरेली दिल्ली और 14206 दिल्ली वाया बरेली-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस ने एक एक स्लीपर कोच लगाने का फैसला लिया गया है. इससे वेटिंग वाले यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिलेगी.

रेलवे बोर्ड ने एक सप्ताह पहले मांगे थे प्रस्ताव

इंडियन रेलवे ने सभी प्रमुख ग्रेड वन श्रेणी के स्टेशनों से स्पेशल ट्रेनों को लेकर प्रस्ताव मांगे थे. मंडल आफिस में ट्रेनों के ठहराव और टाइम को लेकर संयुक्त रिपोर्ट भेजी गई थी. बोर्ड ने उन प्रमुख ट्रेनों के संचालन पर मुहर लगा दी है. स्पेशल ट्रेनों के चलने से अब सफर आसान हो जाएगा.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version