22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: रक्षाबंधन से पहले दिल्ली, बिहार और बंगाल रूट की ट्रेनें हुईं फूल, टिकट के लिए लोग परेशान

Indian Railways: रेलवे रिजर्वेशन काउंटरों के साथ ही इंटरनेट कैफे पर कंफर्म बर्थ के लिए पैसेंजर की भीड़ बढ़ने लगी है, लेकिन दिल्ली, पंजाब, बिहार, बंगाल समेत कई रूट की ट्रेन नो रूम हो चुकीं हैं. पैसेंजर बर्थ मिलने वाली ट्रेनों की तलाश में जुटे हैं.

Indian Railways: भाई- बहन के अपार प्रेम का त्योहार 30 अगस्त को है. मगर, इससे पहले रेलवे रिजर्वेशन काउंटरों के साथ ही इंटरनेट कैफे पर कंफर्म बर्थ के लिए पैसेंजर की भीड़ बढ़ने लगी है, लेकिन दिल्ली, पंजाब, बिहार, बंगाल समेत कई रूट की ट्रेन नो रूम हो चुकीं हैं, तो वहीं तमाम ट्रेन में वेटिंग 200 के पार पहुंच चुकीं है. पैसेंजर बर्थ मिलने वाली ट्रेनों की तलाश में जुटे हैं.

आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिस्ट कॉरपोरेशन) के ऑनलाइन रिजर्वेशन स्टेटस के मुताबिक शनिवार को स्लीपर श्रेणी 12203 गरीब रथ एक्सप्रेस में 28 अगस्त को, 87 वेटिंग, 29 अगस्त को 102 वेटिंग, 22419 सुहेल सुपरफास्ट में 28 अगस्त को 52, 29 को 73, 14205 अयोध्या दिल्ली एक्सप्रेस में 28 अगस्त को 102, 29 को 127, 30 को 151 है.

वहीं 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस में 28 अगस्त को 31, 29 को 82, 30 को 101, 14207 पद्मावत एक्सप्रेस में 28 को 81, 29 को 97, 30 को 107, 12229 लखनऊ मेल में 28 को 37, 29 को 84, 30 को 87 वेटिंग दिखा रहा है. यही हाल दिल्ली की तरफ से आने वाली ट्रेनों का है. इनमें भी अधिक वेटिंग चल रही है. 14208 पद्मावत एक्सप्रेस में 28 अगस्त को 233, 29 को 326, 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस में 29 को 204 वेटिंग दिखा रहा है.

इन ट्रेनों में सीट उपलब्ध

दिल्ली की तरफ जाने वाली 14315 इंटर सिटी एक्सप्रेस के द्वितीय श्रेणी सिटिंग में 28 अगस्त को 228 सीट, 29 को 323, 30 को 596 सीट उपलब्ध है. 12035 पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस में 28 अगस्त को 178, 29 को 290, 30 को 81 सीट उपलब्ध दिखा रहा था.

स्पेशल ट्रेन चलने की उम्मीद

स्टेशनों पर टिकट नहीं मिल रहे हैं. मगर,रक्षाबंधन से पहले बरेली, दिल्ली, पंजाब, लखनऊ, बिहार और बंगाल रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाने की उम्मीद जताई जा रही है. यह स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा 20 अगस्त के बाद हो सकती है.

प्रमुख ट्रेन कैंसिल होने से बढ़ी दिक्कत

रक्षाबंधन से पहले रेलवे ने बढ़ी संख्या में ट्रेन कैंसिल की हैं. इसकी वजह से भी पैसेंजर के सामने सीट की दिक्कत बढ़ी है. पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के गोरखपुर कैंट स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग और कैंट-कुसम्ही स्टेशन के बीच तीसरी लाइन की कमीशनिंग को लेकर 30 अगस्त तक ब्लॉक लिया गया है. जिसके चलते बरेली जंक्शन से गुजरने वाली 14 अप-डाउन ट्रेन निरस्त (कैंसिल) की गई हैं. यह ट्रेन 1 सितंबर तक कैंसिल रहेंगी.

इसके साथ ही 4 ट्रेन देरी से चलेंगी, तो वहीं एक ट्रेन बदले रूट से चलाने की तैयारी की गई है. मगर, इससे यात्रियों को बड़ी दिक्कत होगी. इसमें भागलपुर-जम्मूतवी के बीच चलने वाली 15097 एक्सप्रेस ट्रेन को 10, 17 और 24 अगस्त को बदले रूट छपरा-गाजीपुर सिटी से होकर ओडिकार, वाराणसी, सुल्तानपुर और लखनऊ से चलाया जाएगा. इंडियन रेलवे ने कैंसिल, देरी और बदले रूट से चलने वाली ट्रेनों की सूची जारी की है.

यह ट्रेन चल रही हैं दो घंटे की देरी से

इंडियन रेलवे ने गोरखपुर कैंट यार्ड में ब्लॉक के चलते 15655 कामाख्या-वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस को 13 से 20 अगस्त तक, 15273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस को 30 अगस्त तक, 12557 मुज़फ़्फ़रपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस को 20 अगस्त और इज्जतनगर रेल मंडल की 13020 बाघ एक्सप्रेस 30 अगस्त तक स्टेशन से 2 घंटे की देरी से चलेगी.

बरेली जंक्शन से गुजरने वाली यह ट्रेन कैंसिल

एनईआर की 15529/15530 सहरसा से आनंद विहार के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को 24 अगस्त तक कैंसिल किया गया है. इसके साथ ही 15621/15622 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस को 25 अगस्त तक, 12492/12491 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस को 27 अगस्त तक, 15651/15652 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस को 14 अगस्त से 1 सितंबर तक, 15211/15212 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस को 19 से 29 अगस्त तक, 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस को 20 और 27 अगस्त, 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस 21 और 28 अगस्त को कैंसिल की गई है. 04654/04653 अमृतसर न्यू- जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 25 अगस्त तक कैंसिल रहेंगी.

जनरल टिकट पर अतिरिक्त वसूली

बरेली जंक्शन, सिटी स्टेशन समेत अन्य स्टेशन के पास संचालित टिकट काउंटरों पर जनरल टिकट पर 10 से 20 रुपए तक की अतिरिक्त वसूली हो रही है. इस मामले में तमाम यात्रियों ने स्टेशन अधीक्षक, डीआरएम और रेल अफसर से शिकायत की है.

पेटीएम से करें टिकट बुक

आपको रक्षाबंधन पर घर जाना है, तो घर पर पेटीएम (Paytm) से तत्काल कंफर्म टिकट ले सकते हैं. इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से अपना रिजर्वेशन करवा सकते हैं. इसके साथ ही आप IRCTC वेबसाइट और ऐप के साथ-साथ Paytm से भी आसानी से अपने लिए ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं. पैसेंजर की सुविधा के लिए Paytm ने अपने प्लेटफॉम पर ट्रेन टिकट बुकिंग की सुविधा दी है.

यहां आप बिना किसी झंझट के अपनी रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं. Paytm के जरिए ट्रेन टिकट बुकिंग की प्रक्रिया बेहद ही आसान है. आप महज कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो कर बड़े ही आसानी से ट्रन टिकट बुक कर सकते हैं, चाहे वो तत्काल टिकट ही क्यों न हो.

ऐसे Paytm से बुक करें टिकट

ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आप सबसे अपने Paytm एप पर Train Ticket टैब पर जाएं. इसके बाद आप कब और कहां से कहां जाना चाहते हैं डिटेल्स डालें. इसके बाद आप जिस ट्रेन से सफर करना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें. इसके बाद आप एसी, स्लिपर या फिर जिस कोटे से सफर करना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें. तत्काल टिकट चाहते हैं, Tatkal टैप पर क्लिक करें. इसके बाद आपको Click on Booking टैप पर क्लिक करना होगा.

अब आप अपना यानी पैसेंजर का डिटेल्स- नाम, उम्र, लिंग, इमेल आईडी, कॉन्टैक्ट नंबर आदी दर्ज करें. अब आप Proceed to Book पर टैप कर दें. इसके बाद आपको सामने पेमेंट का ऑप्शन आएगा. इसके लिए आप UPI, Paytm, क्रेडिट या डेबिट कार्ड में से किसी एक का विकल्प को चुन सकते हैं. पेमेंट होते ही आपकी टिकट बुक (Train Ticket Booking) हो जाएगी. इसका मैसेज आपके द्वारा डाले गए मोबाइल नंबर और इमेल आईडी पर आ जाएगा.

सुबह में बुक होगा तत्काल टिकट

अगर आप तत्काल टिकट चाहते हैं, तो आपको यात्रा की तरीख से एक एक दिन पहले टिकट बुक करना होगा. पेटीएम पर AC Class के लिए सुबह 10.30 बजे से, और Non AC Class सुबह 11.30 बजे से टिकट बुकिंग विंडो खोली जाती है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें