Indian Railways: रेलवे ने कोहरे की आशंका में एक दिसंबर से 29 फरवरी तक आठ ट्रेनें की रद्द, देखें सूची
Indian Railways: एनसीआर के पीआरओ ने बताया कि 22441-22442 कानपुर सेंट्रल-चित्रकूट धाम के निरस्त रहने से 14109 चित्रकूट धाम-कानपुर सेंट्रल का संचालन 01 दिसंबर से 29 फरवरी-2024 तक बदले समय पर होगा. 14109 चित्रकूटधाम-कानपुर सेंट्रल ट्रेन 1610 चित्रकूट से चलकर कानपुर सेन्ट्रल पर 2135 बजे आएगी.
Indian Railways: रेल प्रशासन ने कोहरे को देखते हुए नई दिल्ली सोगरिया सहित आठ ट्रेनों को एक दिसंबर से 29 फरवरी तक निरस्त कर दिया है. 12033-12034 कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस सप्ताह में अब छह दिन के बजाय तीन दिन चलेगी. यह ट्रेन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को नहीं चलेगी. इन ट्रेनों में एडवांस रिजर्वेशन करा चुके यात्री नियमानुसार रुपए ले लें. एनसीआर के पीआरओ ने बताया कि 22441-22442 कानपुर सेंट्रल-चित्रकूट धाम के निरस्त रहने से 14109 चित्रकूट धाम-कानपुर सेंट्रल का संचालन 01 दिसंबर से 29 फरवरी-2024 तक बदले समय पर होगा. 14109 चित्रकूटधाम-कानपुर सेंट्रल ट्रेन 1610 चित्रकूट से चलकर कानपुर सेन्ट्रल पर 2135 बजे आएगी.
भारतीय रेलवे के मुताबिक जिन यात्रियों ने रद्दा हो चुकी ट्रेनों में आरक्षण कराया है, वह अपना रिफंड टिकट काउंटर पर जाकर ले सकते हैं. इसके लिए उनकों टिकट के पूरी धनराशि वापस की जाएगी.
ये ट्रेनें पूरी तरह रहेंगी निरस्त
● 20452-20451 नई दिल्ली-सोगरिया एक दिसंबर से 29 फरवरी तक.
● 22198 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कोलकता साप्ताहिक एक दिसंबर से 23 फरवरी तक.
● 22197 कोलकता-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी तीन दिसंबर से 25 फरवरी तक.
● 22441-22442 चित्रकूट धाम-कानपुर सेंट्रल एक दिसंबर से 29 फरवरी तक.
Also Read: QS Asia Rankings 2024: आईआईटी कानपुर का दमदार प्रदर्शन, देश में लगातार तीसरे वर्ष छठवें स्थान पर काबिज
ये ट्रेनें इस दिन नहीं चलेंगी
● 11123 ग्वालियर-बरौनी-दिसंबर 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25, 28. जनवरी- 1, 4, 8, 11, 15, 18, 22, 25, 29.फरवरी- 1, 5, 8, 12, 15, 19, 22, 26.
● 11124 बरौनी- ग्वालियर एक्सप्रेस. दिसंबर 2023 में 5, 8, 12, 15, 19, 22, 26, 29.
● फरवरी में 2, 6, 9, 13, 16, 20, 23, 27.
● 12033-12034 कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस दिसंबर में 2, 5, 7, 9, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28, 30.
छह और स्पेशल ट्रेनों की सौगात
रेल प्रशासन ने त्योहार स्पेशल ट्रेनों में सीटें नहीं बचने पर छह और स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. राजकोट, बरौनी सहित कई जगहों की ट्रेनें चलाई हैं. इन ट्रेनों में बुकिंग जल्द शुरू हो जाएगी.
ये ट्रेनें कब कहां से चलेंगी
09569 स्पेशल ट्रेन राजकोट से हर शुक्रवार 29 नवंबर तक 12:50 बजे चलकर शनिवार को 14:05 बजे गोविंदपुरी आएगी.वापसी में 09570 हर रविवार 31 दिसंबर तक बरौनी से 13:45 बजे चलकर 3:20 बजे गोविंदपुरी आएगी. 09403 स्पेशल ट्रेन साबरमती से हर रविवार 12 से 26 नवंबर को 8:15 बजे चलकर सोमवार को 4:45 बजे गोविंदपुरी आएगी. 09404 स्पेशल ट्रेन दानापुर से हर सोमवार 14 से 27 नवंबर चलेगी. यह ट्रेन 18:00 बजे चलकर मंगलवार को 3:10 बजे गोविंदपुरी आएगी.