Train Cancelled: झारखंड में कोहरे की वजह से कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट

Train Cancelled: सर्दियों के मौसम में कोहरे का असर देखने को मिलता है. जिसके कारण रेलवे ने एक दिसंबर से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं कई के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. अब सभी ट्रेनें धनबाद, गोमो और बोकारो से चलने वाली है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2022 11:48 AM

Indian Railways Train Cancelled: कोहरे के कारण रेलवे ने एक दिसंबर से कई ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है. वहीं कई के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. सभी ट्रेनें धनबाद, गोमो और बोकारो से चलने वाली है. ट्रेन संख्या 12988 अजमेर- सियालदह एक्सप्रेस (Ajmer – Sealdah Express) एक दिसंबर से 28 फरवरी तक हर मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को रद्द रहेगी. वही ट्रेन संख्या 12987 सियालदह -अजमेर एक्सप्रेस (Sealdah – Ajmer Express) दो दिसंबर से एक मार्च तक हर बुधवार, शुक्रवार व रविवार को रद्द रहेगी.

तीन दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी ये ट्रेन

इसके अलावा ट्रेन संख्या 12357 कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 12358 अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस पांच दिसंबर से दो मार्च तक रद्द, ट्रेन संख्या 18103 टाटा -अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक रद्द, ट्रेन संख्या 18104 अमृतसर-टाटा जालियांवाला बाग एक्सप्रेस सात दिसंबर से एक मार्च तक रद्द, ट्रेन संख्या 12873 हटिया -आनंदविहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द, 12874 आनंदविहार -हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस दो दिसंबर से एक मार्च तक रदद रहेगी.

Also Read: देवघर से रांची व पटना की फ्लाइट सेवा इसी माह होगी शुरू, DGCA ने इंडिगो को शिड्यूल जारी करने की दी अनुमति
इन ट्रेनों के मार्ग में किया गया है बदलाव

ट्रेन संख्या 12177 हावड़ा- मथुरा चंबल एक्सप्रेस आगामी दो दिसंबर से 24 फरवरी तक आगरा कैंट तक जाएगी. वहीं 12178 मथुरा- हावड़ा चंबल एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक आगरा कैंट से चलेगी. इधर 12319 कोलकाता- आगरा कैंट एक्सप्रेस सात दिसंबर से 22 फरवरी तक मथुरा तक चलेगी. इसके अलावा 12320 आगरा कैंट- कोलकाता एक्सप्रेस आठ दिसंबर से 23 फरवरी तक मथुरा से चलेगी.

Also Read: Train Cancelled: 1 दिसंबर तक रद्द रहेगी वाराणसी-आसनसोल पैसेंजर ट्रेन, जानें कारण
कल से बाराभूम में धनबाद-टाटा स्वर्णरेखा का होगा ठहराव

धनबाद से टाटा के बीच चलने वाली स्वर्णरेखा एक्सप्रेस ट्रेन का दो दिसंबर से बंगाल के पुरुलिया जिले के बाराभूम स्टेशन पर ठहराव होगा. दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड ने मुहर लगा दी है. ट्रेन संख्या 13301 धनबाद-टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस सुबह 9.50 बजे बाराभूम स्टेशन पहुंचेगी. वही दो मिनट के बाद 9.52 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 13302 टाटा-धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का शाम 5.03 बजे बाराभूम पहुंचेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद 5.05 बजे धनबाद के लिए प्रस्थान करेगी.

आज से फर्स्ट AC कोच के साथ चलेगी हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस

हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस एक दिसंबर से फर्स्ट एसी कोच के साथ चलेगी. रेलवे ने यात्रियों की मांग पर यह सुविधा उपलब्ध करायी है. पहली बार यात्री इस ट्रेन में फर्स्ट एसी में सफर कर पायेंगे. इंदौर से चलने वाली ट्रेन में फर्स्ट एसी का कोच एक दिसंबर और हावड़ा से तीन दिसंबर से जुड़ेगा. दोनों ओर से फर्स्ट एसी की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. धनबाद से उज्जैन तक पहुंचने के लिए फर्स्ट एसी का किराया 3955 रुपये है.

Also Read: Indian Railway: 2 दिसंबर तक धनबाद होकर जाने वाली 31 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन, देखें पूरी लिस्ट
पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस से फर्स्ट AC सहित चार कोच हटाये गये

धनबाद से खुलकर पटना जानेवाली पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक दिसंबर से फर्स्ट एसी कोच नहीं जुड़ेगा. रेलवे ने इस ट्रेन में फर्स्ट एसी की बुकिंग बंद कर दी है. यही नहीं ट्रेन में कोच की संख्या भी कम करने की घोषणा रेलवे ने की है. पहले की तुलना में चार कोच कम होंगे. थर्ड एसी और स्लीपर के दो-दो कोच एक दिसंबर से हटा लिया जायेगा. अबतक एक फर्स्ट एसी, एक सेकेंड एसी, पांच थर्ड एसी, नौ स्लीपर और छह जनरल कोच व दो एसएलआर के साथ चलने वाली ट्रेन में 24 कोच हैं. एक दिसंबर से एक सेकेंड एसी, तीन थर्ड एसी, सात स्लीपर, छह जनरल और दो एसएलआर सहित ट्रेन में 20 बोगियां ही जुड़ेंगी.

Next Article

Exit mobile version