Loading election data...

Indian Railways: बरेली से गुजरने वाली डबल डेकर और रक्सौल एक्सप्रेस 19 से 24 मई तक कैंसिल, मिलेगा रिफंड

Bareilly: भारतीय रेलवे ने गाजियाबाद-नई दिल्ली रेलखंड की आनंद विहार टर्मिनल- तिलक ब्रिज के मध्य लाइन नंबर 3 और 4 पर इंजीनियरिंग कार्यों के चलते ब्लॉक लिया है. इस वजह से कई रेलगाड़ियां प्रभावित हुई हैं और यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2023 11:34 AM

Bareilly: उत्तर रेलवे की ट्रेनों के कैंसिल होने का सिलसिला थम नहीं रहा है, जिसके चलते पैसेंजर को काफी परेशानी हो रही है. इस बीच अब उत्तर रेलवे ने बरेली-मुरादाबाद से गुजरने वाली 4 ट्रेन को कैंसिल किया है. वहीं महीनों पहले ट्रेन में रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों के रिजर्वेशन की राशि रिफंड करने के निर्देश दिए हैं.

इंजीनियरिंग कार्यों के चलते लिया गया ब्लॉक

भारतीय रेलवे ने गाजियाबाद-नई दिल्ली रेलखंड की आनंद विहार टर्मिनल- तिलक ब्रिज के मध्य लाइन नंबर 3 और 4 पर इंजीनियरिंग कार्यों के चलते ब्लॉक लिया है. इसलिए लखनऊ वाया बरेली, मुरादाबाद जंक्शन से आनंद विहार के बीच चलने वाली 12583 डबल डेकर ट्रेन 19,21 और 23 मई को कैंसिल की गई है. इसके साथ ही आनंद विहार टर्मिनल से वाया मुरादाबाद, बरेली- लखनऊ को जाने वाली 12584 डबल डेकर ट्रेन को 19, 21 और 23 मई को रद्द किया गया है.

इन ट्रेनों पर पड़ा असर

रक्सौल वाया बरेली-आनंद विहार टर्मिनल को जाने वाली 15273 रक्सौल एक्सप्रेस 23 मई को जबकि आनंद विहार वाया मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ-रक्सौल को जाने वाली 15274 रक्सौल 24 मई को रद्द की गई है. इससे महीनों पहले ट्रेन में रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. हालांकि, रेलवे ने ट्रेन कैंसिल होने के बाद यात्रियों के रिजर्वेशन की राशि रिफंड करने के निर्देश दिए हैं.

Also Read: मैनपुरी: एकतरफा प्यार में भाई के सामने बड़ी बहन को जिंदा जलाया, मौत, गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने कही ये बात…
कटिहार वाया बरेली-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन का संचालन 19 मई को

रेलवे ने कटिहार वाया बरेली-आनंद विहार रेलवे स्टेशन के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. मगर, यह स्पेशल ट्रेन सिर्फ 1 फेरे के लिए चलाई जाएगी. स्पेशल ट्रेन 19 मई की सुबह 5:48 बजे कटिहार से चलकर नौगछिया, बेगूसराय, हाजीपुरा, छपरा बलिया, आजमगढ़, अयोध्या कैंट, लखनऊ, शाहजहांपुर होते हुए अगले दिन सुबह 5:36 बरेली जंक्शन पहुंचेगी. यहां 2 मिनट के स्टॉपेज के बाद वाया मुरादाबाद से होकर 11:15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पर पहुंचेगी.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version