25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा पूजा में वैष्णो देवी, मैहर, विंध्याचल जाने वाली ट्रेनें फुल, कंफर्म टिकट मिलना हुआ मुश्किल, देखें लिस्ट

ट्रेनों में वेटिंग की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं कामख्या जाने के लिए सिर्फ एक ट्रेन है, वह भी सप्ताह में एक दिन चलती है. इसमें भी सीट मिलना मुश्किल होगा.

दुर्गा पूजा पर धनबाद से काफी लोग वैष्णो देवी, मैहर, विंध्याचल व कामख्या जाते हैं. ऐसे में यहां जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ रही है. इन ट्रेनों में सीट मिलना मुश्किल हो गया है. दुर्गा पूजा 15 अक्टूबर से शुरू हो रही है, लेकिन पूजा के पहले से पूजा के बाद तक ट्रेन में सीट नहीं मिलेगी. वैष्णो देवी के लिए धनबाद होकर जम्मूतवी तक के लिए एक नियमित व एक साप्ताहिक ट्रेन चल रही है. इसमें अक्टूबर तक सीट मिलनी मुश्किल है. वहीं मैहर के लिए के लिए दो ट्रेन चल रही हैं. इनमें एक नियमित व एक सप्ताह में तीन दिन है. दोनों ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है. विंध्याचल के लिए चार ट्रेन जाती है. एक नियमित, एक सप्ताह में तीन दिन, एक सप्ताह में दो दिन व एक सप्ताह में एक दिन चलती है. इन ट्रेनों में वेटिंग की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं कामख्या जाने के लिए सिर्फ एक ट्रेन है, वह भी सप्ताह में एक दिन चलती है. इसमें भी सीट मिलना मुश्किल होगा.

स्पेशल ट्रेन भी नहीं

सभी ट्रेनों में वेटिंग चल रही है. इसे देखते हुए लोग टिकट बुक कराने की जगह वैकल्पिक व्यवस्था की तलाश कर रहे हैं. इसके बाद भी अब तक रेलवे की ओर से पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा नहीं की गयी है. स्थिति यह है कि दीपावली व छठ को लेकर भी ट्रेनों की सीटें फुल होने लगी है. खास कर लंबी दूरी वाले ट्रेनों में सीट मिलना मुश्किल हो गया है.

क्या है ट्रेनों की स्थिति

  • 13151 कोलकाता-जम्मूतवी व मैहर के लिए 12321 मुंबई मेल में 10 से 16 अक्टूबर तक किसी श्रेणी में एक भी टिकट नहीं है.

  • वहीं 22317 हमसफर एक्सप्रेस में नौ अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक के लिए एक भी सीट नहीं है.

  • 22912 शिप्रा एक्सप्रेस में नौ अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक में सिर्फ फर्स्ट एसी में 16 अक्टूबर को दो सीट खाली है.

  • विंध्याचल के लिए 12321 मुंबई मेल में 10 से 15 अक्टूबर तक सिर्फ 10 को फर्स्ट व सेकेंड एसी में एक एक सीट खाली है.

  • वहीं 20975 सप्ताहिक हावड़ा-आगरा कैंट एक्सप्रेस में 10 से 31 अक्टूबर तक एक भी सीट नहीं है.

  • 11 से 29 अक्टूबर तक चलने वाली 12175 चंबल एक्सप्रेस में सिर्फ 11 को सेकेंड एसी में सीट खाली है.

दीपावली व छठ को लेकर ट्रेनों में वेटिंग, स्पेशल ट्रेन चलाने की डिमांड

दीपावली व छठ में अपने घर जाने वाले लोगों की भीड़ ट्रेनों में उमड़ती है. यहीं कारण है कि लंबी दूरी वाली ट्रेनों में अभी से ही सीट मिलना मुश्किल हो गया है. दुर्गापूजा, दीपावली और ठप में धनबाद से दिल्ली व गोरखपुर रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग धनबाद रेल मंडल ने मुख्यालय में की है. दोनों रूट पर ट्रेन मिल जाती है, तो लोगों को राहत मिलेगी. फिलहाल धनबाद होकर दिल्ली के लिए दो नियमित ट्रेन में एक राजधानी है. इसके अलावा अन्य ट्रेनें सप्ताह में अलग-अलग दिन चलती है. अधिकांश में दुर्गापूजा, दीपावली व छठ में लंबी वेटिंग हैं. वहीं धनबाद होते हुए जसीडीह, लखीसराय, समस्तीपुर, सिवान होते हुए गोरखपुर जाने वाली एक मात्र ट्रेन 15027 मौर्य एक्सप्रेस में सीट मिलना मुश्किल है. 30 से अधिक वेटिंग चल रही है.

Also Read: Vande Bharat Express: रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन में आज से करें सफर, जानें किराया, रूट और टाइमिंग

31 दिसंबर तक चलेगी धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल

धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन के अवधि में विस्तार कर दिया गया है. अब यह ट्रन 31 दिसंबर चलेगी. वहीं भुवनेश्वर से 31 अक्टूबर तक चलने वाली ट्रेन अब 30 दिसंबर तक चलेगी. दूसरी ओर, चितरंजन व आसनसोल होकर चलने वाली पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन का फेरा पांच नवंबर से एक जनवरी 2024 तक बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा धनबाद होकर चलने वाली रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का फेरा बढ़ाने की घोषणा की गयी है. 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल सात अक्टूबर से 25 नवंबर तक चलेगी. 07052 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल 10 अक्टूबर से 28 नवंबर तक चलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें