बक्सर. महापर्व छठ पर भारी संख्या में यात्रियों के बक्सर पहुंचने को लेकर रेलवे ने तैयारी कर ली है. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे पहले से ही इसकी तैयारी में जुट गयी है. यात्रियों को छठ पूजा में बिना किसी परेशानी के घर पहुंचाने के लिए आठ जोड़ी ट्रेनों का ठहराव बक्सर स्टेशन किया है. पूर्व मध्य रेलवे ने विभिन्न स्टेशनों से पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया हैं. ताकि किसी प्रकार की यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हो.
पर्व के आने से पहले ही सभी ट्रेनों में रिजर्वेशन नो रूम है. इसी को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों का परिचालन किया है. महापर्व छठ को लेकर लाखों लोग बक्सर के स्टेशन पर परिवार संग उतरते है. बक्सर स्टेशन पर स्थानीय जिले के अलावा पड़ोसी राज्य यूपी के बलिया, गाज़ीपुर के लोगों भी कहीं आने जाने के लिए बक्सर स्टेशन का उपयोग करते है. वही छठ के दौरान इस स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है. रेल मंत्रालय के आठ जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों के ठहराव का निर्णय से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.
सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बक्सर में 15 अक्टूबर से 8 नवम्बर तक ट्रेनों का ठहराव प्रारंभ किया गया है. जिससे रेल यात्रियों को कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा करने में काफी सहूलियत होगी. साथ ही यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हो. रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए कई कदम उठा रही है.
-
03255/56 पटना-आनन्द विहार टर्मिनल- पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस का परिचालन 15 अक्टूबर से
-
04071/72 पटना-दिल्ली-पटना सुपरफास्ट का 21 अक्टूबर से
-
04017/18 पटना- दिल्ली-पटना सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन 28 अक्टूबर से
-
04057/58 भागलपुर-दिल्ली-भागलपुर सुपरफास्ट 23 अक्टूबर से
-
04031/32 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली 27 अक्टूबर से
-
04063/64 भागलपुर – दिल्ली – भागलपुर सुपरफास्ट 22 अक्टूबर से
-
04033/34 भागलपुर-दिल्ली-भागलपुर सुपरफास्ट का 21 अक्टूबर से
-
04059/60 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली पूजा स्पेशल सुपरफास्ट का 20 अक्टूबर से परिचालन किया जायेगा.