22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: ट्रेनों में सीट नहीं तो फ्लाइट के टिकट हुए महंगे, रक्षाबंधन पर भाई-बहनों का घर जाना मुश्किल

Indian Railways: बरेली जंक्शन से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में भाई-बहनों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रही हैं. स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर से लेकर इंटरनेट कैफे तक में कंफर्म टिकट को लेकर मारा-मारी है.

Indian Railways: रक्षाबंधन का त्योहार 30, या 31 अगस्त को होगा. जिसके चलते लोग घर जाने की तैयारियों में जुट गए हैं. मगर, बरेली जंक्शन से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में भाई-बहनों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रही हैं. स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर से लेकर इंटरनेट कैफे तक में कंफर्म टिकट को लेकर मारा-मारी है.

बरेली जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची (वेटिंग लिस्ट) 200 के पार पहुंची चुकीं है. इसके साथ ही रक्षाबंधन पर फ्लाइट के टिकट की कीमत भी दोगुनी हो गई है. आम दिनों में बरेली से मुंबई की फ्लाइट का टिकट 4000 रूपये का रहता है, लेकिन 30, और 31 जुलाई को 8 से 9 हजार रूपये का टिकट है. इसके अलावा दिल्ली की फ्लाइट का टिकट 2500-3000 रूपये से बढ़कर 4500 रूपये तक का हो गया है. बरेली से बेंगलुरु का टिकट आम दिनों में 6000 रूपये का मिलता है, जो 8500 से 9000 रूपये तक का हो गया है.

टूर एजेंसियों के सहारे भाई- बहन

रक्षाबंधन पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता है. मगर, इस बार किसी भी स्पेशल ट्रेन का संचालन नहीं किया गया है. जिसके चलते बरेली जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेन नो रूम हो गई हैं. इसलिए अधिकांश भाई-बहनों को प्राइवेट टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसियों का सहारा लेना पड़ रहा है. इसका एजेंसी संचालक फायदा उठा रहे हैं. रोडवेज बसों में मुफ्त सफर की घोषणा की उम्मीद पिछले वर्षों में शासन स्तर से रक्षाबंधन पर बहनों को निशुल्क यात्रा कराने की घोषणा नहीं की गई थी. मगर, यह घोषणा अभी तक नहीं की गई है. इसके साथ ही अतिरिक्त बस चलवाने की भी व्यवस्था करने की तैयारी चल रही है.

दिल्ली, बिहार, बंगाल और पंजाब रूट की ट्रेनों में सबसे अधिक वेटिंग

रक्षाबंधन पर बरेली जंक्शन से दिल्ली, पंजाब, बिहार, बंगाल समेत कई रूट की ट्रेन नो रूम हो चुकीं हैं. इसके साथ ही कई ट्रेन में वेटिंग 200 के पार पहुंच चुकीं है. पैसेंजर बर्थ मिलने वाली ट्रेनों की तलाश में जुटे हैं. मगर आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिस्ट कॉरपोरेशन) के ऑनलाइन रिजर्वेशन स्टेटस के मुताबिक किसी भी ट्रेन में कंफर्म बर्थ नहीं है.

यह ट्रेन कैंसिल होने से बढ़ी दिक्कत

रक्षाबंधन से पहले रेलवे ने बढ़ी संख्या में ट्रेन कैंसिल की हैं. इसकी वजह से भी पैसेंजर के सामने सीट की दिक्कत बढ़ी है. पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के गोरखपुर कैंट स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग और कैंट-कुसम्ही स्टेशन के बीच तीसरी लाइन की कमीशनिंग को लेकर 30 अगस्त तक ब्लॉक लिया गया है. जिसके चलते बरेली जंक्शन से गुजरने वाली 14 अप- डाउन ट्रेन निरस्त (कैंसिल) की गई हैं. यह ट्रेन 1 सितंबर तक कैंसिल रहेंगी.

इसके साथ ही 4 ट्रेन देरी से चलेंगी तो वहीं एक ट्रेन बदले रूट से चलाने की तैयारी की गई है. मगर, इससे यात्रियों को बड़ी दिक्कत होगी. इसमें भागलपुर-जम्मूतवी के बीच चलने वाली 15097 एक्सप्रेस ट्रेन को 24 अगस्त को बदले रूट छपरा-गाजीपुर सिटी से होकर ओडिकार, वाराणसी, सुल्तानपुर लखनऊ से चलाया जाएगा. इंडियन रेलवे ने कैंसिल, देरी और बदले रूट से चलने वाली ट्रेनों की सूची जारी की है.

इनका संचालन दो घंटे की देरी से

इंडियन रेलवे ने गोरखपुर कैंट यार्ड में ब्लॉक के चलते 15273 रक्सौल- आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस को 30 अगस्त तक, इज्जतनगर रेल मंडल की 13020 बाघ एक्सप्रेस 30 अगस्त तक स्टेशन से 2 घंटे की देरी से चलाने का फैसला लिया है.

बरेली से गुजरने वाली यह ट्रेन कैंसिल

एनईआर की 15529/15530 सहरसा से आनंद विहार के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को 24 अगस्त तक कैंसिल किया गया है. इसके साथ ही 15621/15622 कामाख्या- आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस को 25 अगस्त तक, 12492/12491 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस को 27 अगस्त तक, 15651/15652 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस को 1 सितंबर तक, 15211/15212 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस को 29 अगस्त तक, 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस को 27 अगस्त, 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस 28 अगस्त को कैंसिल की गई है. 04654/04653 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 25 अगस्त तक कैंसिल रहेंगी.

ऐसे बुक कराएं तत्काल टिकट

आप तत्काल टिकट चाहते हैं, तो आपको यात्रा की तरीख से एक एक दिन पहले टिकट बुक करना होगा. पेटीएम पर AC Class के लिए सुबह 10.30 बजे से और Non AC Class सुबह 11.30 बजे से टिकट बुकिंग विंडो खोली जाती है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें