18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: त्योहार से पहले यात्रियों को राहत, 8 ट्रेनें आज से हो जाएंगी बहाल, नए रूट से चलेंगी 12 ट्रेन

Indian Railways: बरेली जंक्शन से गुजरकर बिहार-कोलकाता जाने वाली 8 ट्रेनों का संचालन मंगलवार रात से शुरू हो जाएगा. दीवाली-छठ से पहले निरस्त ट्रेनों के संचालन से पैसेंजर को काफी राहत मिलेगी. यहां देखें लिस्ट.

Indian Railways: उत्तर रेलवे (एनआर) के बरेली जंक्शन से गुजरकर बिहार-कोलकाता जाने वाली 8 ट्रेनों का संचालन मंगलवार रात से शुरू हो जाएगा. दीपावली से पहले निरस्त ट्रेनों के संचालन से पैसेंजर को काफी राहत मिलेगी. पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के लखनऊ रेल मंडल की बुढ़बल रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण, प्री नॉन इंटरलॉकिंग के चलते बरेली से गुजरने वाली आठ ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया था. जिसके चलते पैसेंजर को बड़ी दिक्कत हो रही थी. मगर,यह कार्य मंगलवार शाम तक पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद अप- डाउन की 8 निरस्त ट्रेनों का संचालन मंगलवार रात से शुरू कर दिया जाएगा. बरेली जंक्शन समेत सभी स्टेशनों पर निरस्त ट्रेनों के रिजर्वेशन शुरू हो गया है. मंगलवार रात से निरस्त 15531/ 15532 अमृतसर सहरसा एक्सप्रेस, 22424/22430 गोरखपुर अमृतसर एक्सप्रेस, 14010/14009 बापूधाम मोतिहारी आनंद विहार एक्सप्रेस, और 05734/05733 अमृतसर कटिहार स्पेशल एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया जाएगा.रेल मुख्यालय ने निरस्त ट्रेनों के संचालन की सूचना बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर आदि स्टेशनों को दे दी है.हालांकि, 17 अक्टूबर की रात से 15 ट्रेनों का संचालन बदले रूट से किया जाएगा.

अब यहां शुरू हुई नॉन इंटरलॉकिंग, बदले मार्ग से चलेंगी 12 ट्रेन

लखनऊ रेल मंडल के जौनपुर-जाफराबाद रेल खंड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों के चलते 17 से 28 अक्तूबर तक मेगा ब्लॉक लिया गया है. इस मेगा ब्लॉक का असर बरेली से गुजरने वाली 15 ट्रेनों पर पड़ेगा. इनमें 12 ट्रेनों को रूट बदल कर चलाया जाएगा. इसमें 18104/18103 जलियांवालाबाग एक्सप्रेस को 27 अक्तूबर तक लखनऊ, अयोध्या, जाफरावाद, वाराणसी के स्थान पर लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी के रास्ते चलाया जाएगा. 14018/14017 सदभावना एक्सप्रेस को 18, 25, 19, 26 अक्तूबर को, 14007 रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस को 18 और 20 अक्तूबर को, 14015 आनंद विहार-रक्सौल एक्सप्रेस को 17 अक्तूबर को लखनऊ, अयोध्या, जाफराबाद, वाराणसी के स्थान पर लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी के रास्ते चलाया जाएगा.

Also Read: Indian Railways: ट्रेन हादसों में जान-माल का नुकसान से बचाव के लिए कितना सुरक्षित है LHB कोच? यहां जानें
इन ट्रेनों के भी बदले रूट

वहीं,13009 दून एक्सप्रेस को 16 से 27 अक्तूबर तक वाराणसी-जाफराबाद, अयोध्या, लखनऊ के स्थान पर वाराणसी, संघई, फाफामऊ, ऊंचाहार-रायबरेली, लखनऊ के रास्ते चलाया जाएगा. 12238 जम्मूतवी और 12370 कुंभ एक्सप्रेस को 27 अक्तूबर तक, 12328 दून-हावड़ा एक्सप्रेस को 18, 21, 25 अक्तूबर, 22356 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को 16 से 26 अक्तूबर तक लखनऊ, सुल्तानपुर, जाफराबाद, वाराणसी के स्थान पर लखनऊ, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी के रास्ते चलाया जाएगा. 14511 श्रीमाता वैष्णोदेवी एक्सप्रेस को 20 और 27 अक्तूबर को जंघई, जाफराबाद, सुल्तानपुर, लखनऊ के स्थान पर जंघई, अयोध्या, बाराबंकी लखनऊ के रास्ते चलाया जाएगा.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Also Read: Indian Railways: नवरात्रि में मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने आने वाले भक्तों को राहत, इन ट्रेनों का होगा ठहराव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें