26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अब जून तक चलेगी हैदराबाद-रक्सौल सिकंदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस

भीड़ को देखते हुए पहले 07051 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस को तीन ट्रिप चलाया गया. ट्रेन 13, 20 व 27 मई को चली. वहीं ट्रेन संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस को 16, 23 व 30 मई को चलाया जा रहा है.

धनबाद स्टेशन होकर चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन रक्सौल-सिकंदराबाद-रक्सौल का चार ट्रिप के लिए विस्तार किया गया है. इसकी सूचना रेलवे ने जारी कर दी है. ट्रेन के ठहराव व समय में बदलाव नहीं किया गया है. भीड़ को देखते हुए पहले 07051 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस को तीन ट्रिप चलाया गया. ट्रेन 13, 20 व 27 मई को चली. वहीं ट्रेन संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस को 16, 23 व 30 मई को चलाया जा रहा है. 24 कोच के साथ यह ट्रेन चलेगी. गर्मी की छुट्टियों को लेकर ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए अब इस ट्रेन को जून माह तक चलाने का निर्णय लिया गया.

ट्रेन संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस अब तीन, 10, 17 व 24 जून को चलेगी. वहीं ट्रेन संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस छह, 13, 20 व 27 जून को भी चलायी जाएगी.

क्या है समय

  • ट्रेन संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल शनिवार की रात 8.35 बजे हैदराबाद से रवाना होगी.

  • रविवार की रात 12.40 बजे धनबाद स्टेशन पहुंचेगी. प्रधानखंटा, कुल्टी व सीतारामपुर में ट्रेन नहीं रूकेगी.

  • सोमवार की दोपहर 1.30 बजे रक्सौल पहुंचेगी.

  • वहीं ट्रेन संख्या 07052 रक्सौल से मंगलवार की सुबह 8.30 बजे रवाना होगी. रात 9.45 बजे धनबाद स्टेशन पहुंचेगी.

  • यहां से बोकारो, रांची होते हुए गुरुवार की सुबह 4.50 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.

Also Read: ट्रेनों में उमड़ रही भीड़, कंफर्म टिकट मिलना हुआ मुश्किल, देखें क्या है स्थिति
गोमो होकर चलेगी कानपुर-भुवनेश्वर समर स्पेशल

गर्मी व शादियों की सीजन में ट्रेनों में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए रेलवे ने गोमो होकर कानपुर-भुवनेश्वर समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. स्लीपर के नौ, थर्ड एसी के चार, सेकेंड एसी के एक, जनरल के चार कोच समेत 20 कोच के साथ ट्रेन चलेगी. रविवार को ट्रेन कानपुर से दोपहर 1.40 बजे रवाना होगी. सोमवार की अहले सुबह 3.30 बजे ट्रेन गोमो पहुंचेगी. यहां से 3.35 बजे प्रस्थान करेगी. आद्रा, कटक होते हुए भुवनेश्वर पहुंचेगी. ट्रेन में सीटों की बुकिंग भी शुरू हो गयी है. गोमो से भुवनेश्वर के लिए स्लीपर में 425 रुपये, थर्ड एसी में 1160 रुपये व सेकेंड एसी में 1645 रुपये प्रति यात्री चुकाने होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें