Gujarat Tour: गुजरात के लिए आईआरसीटीसी का ये है नया टूर पैकेज, जानिए कब और कहां से हो रहा शुरू

IRCTC Gujarat Tour Package: आईआरसीटीसी एक बार फिर गुजरात के लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. आइए जानते हैं विस्तार से.

By Shweta Pandey | January 17, 2024 3:03 PM
undefined
Gujarat tour: गुजरात के लिए आईआरसीटीसी का ये है नया टूर पैकेज, जानिए कब और कहां से हो रहा शुरू 8

IRCTC Gujarat Tour Package: आईआरसीटीसी टूरिस्टों के लिए आए दिन टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. ताकि कम बजट में लोगों को घुमाया जा सके. इसी कड़ी में IRCTC एक बार फिर गुजरात के लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. आइए जानते हैं विस्तार से.

Gujarat tour: गुजरात के लिए आईआरसीटीसी का ये है नया टूर पैकेज, जानिए कब और कहां से हो रहा शुरू 9
IRCTC गुजरात टूर पैकेज की पूरी डिटेल

आईआरसीटीसी इस बार आपको गुजरात घूमने जा रहा है. इस टूर पैकेज का नाम वाइब्रेंट गुजरात विद स्टैच्यू ऑफ यूनिटी है. जिसकी शुरुआत बेंगलुरु से हो रही है. जिसमें आपको सस्ते में सभी तरह की सुविधाएं मिलेंगी.

Also Read: ये हैं सिक्किम में घूमने की बेस्ट जगहें
Gujarat tour: गुजरात के लिए आईआरसीटीसी का ये है नया टूर पैकेज, जानिए कब और कहां से हो रहा शुरू 10
कब हो इसकी शुरुआत

IRCTC के इस टूर पैकेज की शुरुआत 17 फरवरी से हो रही है. जिसमे आपको पोर्टब्लैयर, द्वारका, सोमनाथ, भावनगर, अहमदाबाद, केवड़िया और वड़ौदरा घुमाया जाएगा. यह यात्रा फ्लाइट मोड के जरिए होगी. जिसमें आपको होटल में ठहरने और खाने-पीने की भी सुविधाएं दी जाएगी.

Gujarat tour: गुजरात के लिए आईआरसीटीसी का ये है नया टूर पैकेज, जानिए कब और कहां से हो रहा शुरू 11
जानें किराया

इस टूर पैकेज से अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 52,950 रुपए किराया देना होगा. जबकि दो लोग एक साथ जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 39,650 रुपए और तीन लोग जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 38,400 रुपए किराया देना होगा.

Also Read: अंडमान एंड निकोबार घूमने कब जाएं, जब भी करें विजिट तो इन खूबसूरत जगहों पर जाना न भूलें
Gujarat tour: गुजरात के लिए आईआरसीटीसी का ये है नया टूर पैकेज, जानिए कब और कहां से हो रहा शुरू 12

बता दें बच्चों के लिए अगल से किराया देना होगा. अगर आपके साथ5 से 11 साल का बच्चा इस टूर पैकेज में यात्रा करता है तो आापको बेड के साथ 35,700 रुपए किराया देना होगा. जबकि बिना बेड 33,950 रुपए किराया देना होगा.

Gujarat tour: गुजरात के लिए आईआरसीटीसी का ये है नया टूर पैकेज, जानिए कब और कहां से हो रहा शुरू 13

वहीं 2 से 4 साल के बच्चों का किराया 23,900 रुपए देना होगा. फिलहाल आपको बताते चलें कि अगर आप इस टूर पैकेज की बुकिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं.

Also Read: सिक्किम घूमने का सबसे अच्छा समय कौन सा है? जब भी जाएं तो इन जगहों पर जरूर करें विजिट, जानें कैसे पहुंचे यहां

Next Article

Exit mobile version