Indian Railways: बिहार आने-जाने वाली कई ट्रेनों का बदला गया समय, स्टेशन पहुंचने से पहले जानें यह नयी समय सारणी…

यदि आप भारतीय रेल से सफर करने की योजना बना रहे हैं, तो ट्रेन की नई समय सारणी पर ध्यान देकर ही स्टेशन पहुंचे़ क्योंकि भारतीय रेलवे ने ट्रेनों के समय में संशोधन किया है. पूर्वोतर सीमांत रेलवे द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रेलवे ने ट्रेनों के खुलने और स्टेशन पर पहुंचने के समय में बदलाव किया है. पूर्वोतर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी शुभानन चंदा के अनुसार स्पेशल ट्रेनों की समय-सूची में संशोधन किया गया है. इस दौरान उन्होंने बताया कि एमजीआर चेन्नई सेंट्रल तथा न्यू जलपाईगुड़ी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का भी निर्णय लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2020 7:58 AM

यदि आप भारतीय रेल से सफर करने की योजना बना रहे हैं, तो ट्रेन की नई समय सारणी पर ध्यान देकर ही स्टेशन पहुंचे़ क्योंकि भारतीय रेलवे ने ट्रेनों के समय में संशोधन किया है. पूर्वोतर सीमांत रेलवे द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रेलवे ने ट्रेनों के खुलने और स्टेशन पर पहुंचने के समय में बदलाव किया है. पूर्वोतर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी शुभानन चंदा के अनुसार स्पेशल ट्रेनों की समय-सूची में संशोधन किया गया है. इस दौरान उन्होंने बताया कि एमजीआर चेन्नई सेंट्रल तथा न्यू जलपाईगुड़ी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का भी निर्णय लिया गया है.

संशोधित समय-सूची, अतिरिक्त ठहराव के साथ ट्रेन सेवाएं जारी रहेंगी

ट्रेन सं. 03246/03245 राजेन्द्र नगर-न्यू जलपाइगुड़ी स्पेशल सप्ताह में तीन दिन यानी शुक्रवार, शनिवार तथा बृहस्पतिवार को (दिनांक 10-12-2020 से) संशोधित समय रात 11.10 बजे राजेन्द्र नगर से रवाना होगी एवं शनिवार, रविवार तथा सोमवार को (दिनांक 12-12-2020 से) अपराह्न 3.00 बजे न्यू जलपाईगुड़ी से रवाना होगी.

अगरतला-नई दिल्ली साप्ताहिक स्पेशल

ट्रेन सं. 03501/03502 अगरतला-नई दिल्ली साप्ताहिक स्पेशल अगरतला से प्रत्येक सोमवार (दिनांक 07-12-2020 से) संशोधित समय रात 7.25 बजे रवाना होगी तथा आनंद विहार से प्रत्येक बुधवार (दिनांक 09-12-2020 से) रात 7.50 बजे रवाना होगी.

Also Read: बायीं के बदले दायीं तरफ धड़क रहा नवजात का दिल, JLNMCH के नीकू वार्ड में कराया गया भर्ती
गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक (टी) स्पेशल गुवाहाटी से सप्ताह में दो दिन

ट्रेन सं. 05646/05645 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक (टी) स्पेशल गुवाहाटी से सप्ताह में दो दिन यानी रविवार तथा बुधवार (दिनांक 09-12-2020 से) संशोधित समय अपराह्न 4.55 बजे रवाना होगी तथा लोकमान्य तिलक (टी) से बुधवार तथा शनिवार (दिनांक 12-12-2020 से) सुबह 08-05 बजे रवाना होगी.

कामाख्या-यशवंतपुर साप्ताहिक स्पेशल

ट्रेन सं. 02552/02551 कामाख्या-यशवंतपुर साप्ताहिक स्पेशल कामाख्या से प्रत्येक बुधवार (दिनांक 09-12-2020 से) से संशोधित समय अपराह्न 2.00 बजे रवाना होगी तथा यशवंतपुर से प्रत्येक शनिवार (दिनांक 12-12-2020 से) सुबह 08-30 बजे रवाना होगी.

कामाख्या-लोकमान्य तिलक (टी) साप्ताहिक स्पेशल

ट्रेन सं. 02520/02519 कामाख्या-लोकमान्य तिलक (टी) साप्ताहिक स्पेशल कामाख्या से प्रत्येक बृहस्पतिवार (दिनांक 10-12-2020 से) संशोधित समय रात 09.00 बजे रवाना होगी तथा लोकमान्य तिलक (टी) से प्रत्येक रविवार (दिनांक 13-12-2020 से) सुबह 07-50 बजे रवाना होगी.

डिब्रुगढ़-नई दिल्ली स्पेशल

ट्रेन सं. 02505/02506 डिब्रुगढ़-नई दिल्ली स्पेशल डिब्रुगढ़ से सप्ताह में दो दिन यानी सोमवार एवं शुक्रवार (दिनांक 11-12-2020 से) संशोधित समय रात 10.00 बजे रवाना होगी तथा नई दिल्ली से बृहस्पतिवार तथा रविवार (दिनांक 13-12-2020 से) पूर्वाह्न 11.25 बजे रवाना होगी.

गुवाहाटी-बंगलोर कैंट स्पेशल

ट्रेन सं. 02510/02509 गुवाहाटी-बंगलोर कैंट स्पेशल गुवाहाटी से सप्ताह में तीन दिन यानी रविवार, सोमवार एवं मंगलवार (दिनांक 13-12-2020 से) संशोधित समय सुबह 06.20 बजे रवाना होगी तथा बंगलोर कैंट से बुधवार, बृहस्पतिवार तथा शुक्रवार (दिनांक 16-12-2020 से) रात 11.40 बजे रवाना होगी.

डिब्रुगढ़-दिल्ली स्पेशल

ट्रेन सं. 05955/05956 डिब्रुगढ़-दिल्ली स्पेशल कामाख्या से प्रतिदिन (दिनांक 20-12-2020 से) संशोधित समय अपराह्न 02.35 बजे रवाना होगी तथा दिल्ली से (दिनांक 17-12-2020 से) रात 11.40 बजे रवाना होगी. स्पेशल ट्रेन सं. 05955 दिनांक 19-12-2020 से डिब्रुगढ़ तथा कामाख्या के बीच रद्द रहेगी. फलस्वरूप, ट्रेन सं. 05956 (यात्रा शुरू करने की तारीख 17-12-2020) कामाख्या में संक्षिप्त यात्रा समाप्त करेगी तथा दिनांक 19.12.2020 से कामाख्या तथा डिब्रुगढ़ के बीच रद्द रहेगी.

कामाख्या एवं मुरकोंगसेलेक के बीच ट्रेन

ट्रेन सं. 05613/05614 वार्तमान में कामाख्या एवं मुरकोंगसेलेक के बीच यात्रा कर रही है गुवाहाटी से प्रतिदिन (दिनांक 08-12-2020 से) संशोधित समय रात 08.10 बजे रवाना होगी तथा मुरकोंगसेलेक से (दिनांक 07-12-2020 से) रात 08.10 बजे रवाना होगी.

डिब्रुगढ़-नई दिल्ली राजधानी साप्ताहिक स्पेशल

ट्रेन सं. 02503/02504 डिब्रुगढ़-नई दिल्ली राजधानी साप्ताहिक स्पेशल डिब्रुगढ़ से प्रत्येक बृहस्पतिवार को (दिनांक 17-12-2020 से) संशोधित समय रात 07.55 बजे रवाना होगी तथा दीफू तथा होजई को समाप्त कर दिया गया है तथा नई दिल्ली से प्रत्येक मंगलवार (दिनांक 15.12.2020 से) पूर्वाह्न 11.25 बजे रवाना होगी.

Next Article

Exit mobile version