Indian Railway : कोहरे की वजह से ट्रेनों का संचालन प्रभावित, वैशाली व सप्तक्रांति सप्ताह में एक दिन रहेगी निरस्त

Indian Railway IRCTC News बिहार के गोपालगंज जिले से ट्रेनों की परिचालन ठप रहने के कारण यहां के यात्रियों को गोरखपुर व सीवान के रास्ते ही अपनी यात्रा को पूरा करना पड़ रहा. कोहरे के साथ ही ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित होने लगा है. रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों का निरस्तीकरण शुरू कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2020 10:01 PM

Indian Railway IRCTC News बिहार के गोपालगंज जिले से ट्रेनों की परिचालन ठप रहने के कारण यहां के यात्रियों को गोरखपुर व सीवान के रास्ते ही अपनी यात्रा को पूरा करना पड़ रहा. कोहरे के साथ ही ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित होने लगा है. रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों का निरस्तीकरण शुरू कर दिया है.

पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह के अनुसार खराब मौसम के चलते कुछ ट्रेनों को पूर्ण तो कुछ को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है. 16 दिसंबर से गोरखपुर के रास्ते चलने वाली वैशाली, सप्तक्रांति और सत्याग्रह एक्सप्रेस का संचालन सप्ताह में एक दिन निरस्त रहेगा.

इन तिथियों में निरस्त रहेंगी ट्रेनें

02553 सहरसा- नयी दिल्ली वैशाली स्पेशल 22, 29 दिसंबर और 05, 12, 19, 26 जनवरी प्रत्येक मंगलवार को.
02554 नयी दिल्ली- सहरसा वैशाली स्पेशल 23, 30 दिसंबर और 06, 13, 20, 27 जनवरी प्रत्येक बुधवार को.
02557 मुजफ्फरपुर- आनंद विहार टर्मिनल सप्तक्रांति स्पेशल 16, 23, 30 दिसंबर और 06, 13, 20 एवं 27 जनवरी प्रत्येक बुधवार को.
02558 आनंद विहार टर्मिनल- मुजफ्फरपुर स्पेशल 17, 24, 31 दिसंबर और 07, 14, 21 एवं 28 जनवरी प्रत्येक गुरुवार को.

चौरी चौरा एक्सप्रेस में लगेगा 19 कोच

05004/05003 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरी चौरा एक्सप्रेस की रेक संयोजन में बदलाव किया गया है. 16 दिसंबर से इस ट्रेन की रेक में कुल 19 कोच लगाये जायेंगे. सीपीआरओ के अनुसार रेक में साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 तथा प्रथम सह द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01 कोच व एसएलआर के दो सहित कुल 19 कोच लगाये जायेंगे. यह ट्रेन 16 दिसंबर से गोरखपुर से कानपुर अनवरगंज की जगह प्रयागराज रामबाग के बीच ही चलायी जायेगी.

Also Read: Weather Alert : अगले 72 घंटों में बिहार में कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश की संभावना, बढ़ेगी ठिठुरन, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version