12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: काठगोदाम वाया बरेली-मुंबई स्पेशल फेस्टिवल ट्रेन 8 नवंबर से चलेगी, ‘छठ’ के बाद बंद होगा संचालन

एनईआर के इज्जतनगर रेल मंडल ने त्योहारी सीजन को लेकर शनिवार को भी एक स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया. यह स्पेशल ट्रेन लालकुआं वाया बरेली-कानपुर के बीच चलेगी. स्पेशल ट्रेन का संचालन 7 नवंबर से होगा. दीपावली के चलते स्टेशनों पर पैसेंजर की काफी भीड़ है. पैसेंजर को ट्रेनों में बर्थ भी नहीं मिल रही है.

Bareilly: दीपावली को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) ने एक और स्पेशल फेस्टिवल ट्रेन का ऐलान किया है. यह स्पेशल फेस्टिवल ट्रेन इज्जतनगर रेल मंडल की काठगोदाम स्टेशन से चलेगी. स्पेशल ट्रेन 09075/09076 मुंबई सेंट्रल वाया बरेली-काठगोदाम और काठगोदाम वाया बरेली-मुंबई सेंट्रल वीकली ट्रेन का संचालन मुंबई से 8 नवंबर से होगा. मुंबई सेंट्रल से 8, 15, 22, 29 नवंबर से हर बुधवार को और काठगोदाम से 9, 16, 23, 30 नवंबर को हर गुरुवार को चार फेरों के लिए चलाई जाएगी. 09075 मुंबई सेंट्रल से 8, 15, 22 और 29 नवंबर को हर बुधवार को सुबह 11 बजे चलकर बोरीवली 11.46 बजे, वापी से दोपहर 1.24 बजे, बलसाड से 1.47 बजे, सूरत से 2.43 बजे, बड़ोदरा से 4.38 बजे, रतलाम से रात 8.25 बजे, दूसरे दिन कोटा से रात 12.35 बजे, गंगापुर सिटी से 2.50 बजे, हिण्डौन सिटी से 3.20 बजे, भरतपुर से 5.10 बजे, अछनेरा से 5.55 बजे, मथुरा से सुबह 7.00 बजे, हाथरस सिटी 7.44 बजे, कासगंज से 9.10 बजे, बदायूं से 9.48 बजे, बरेली जंक्शन से 10.50 बजे, बरेली सिटी से 11.05 बजे, इज्जतनगर से 11.25 बजे, बहेड़ी से दोपहर 12.22 बजे, किच्छा से 12.40 बजे, लालकुंआ से 1.15 बजे और हल्द्वानी से 1.50 बजे छूटकर काठगोदाम 2.30 बजे पहुंचेगी.

भारतीय रेलवे के मुताबिक इसी तरह से 09076 काठगोदाम वाया बरेली-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 9, 16, 23, 30 नवंबर को हर गुरुवार को काठगोदाम से शाम 5.30 बजे चलकर कर हल्द्वानी से 5.52 बजे, लालकुंआ से 6.33 बजे, किच्छा से शाम 7.09 बजे, बहेड़ी से रात 7.30 बजे, इज्जतनगर से 8.08 बजे, बरेली सिटी से 8.23 बजे, बरेली जंक्शन से 8.50 बजे, बदायूं से 9.31 बजे, कासगंज से 10.40 बजे, हाथरस सिटी से 23.50 बजे, दूसरे दिन मथुरा जंक्शन से रात 1.15 बजे, अछनेरा से 2.35 बजे, भरतपुर से 3.10 बजे, हिण्डौन सिटी 4.05 बजे, गंगापुर सिटी से 4.45 बजे, कोटा से सुबह 6.45 बजे, रतलाम से 10.40 बजे, बड़ोदरा से दोपहर 2.45 बजे, सूरत से 4.53 बजे, बलसाड़ से 5.52 बजे, वापी से 6.10 बजे और बोरीवली से 8.10 बजे छूटकर मुंबई सेंट्रल पर रात 8.55 बजे पहुंचेगी. इसमें एसी, स्लीपर और जनरल समेत 18 कोच लगाए जाएंगे.

Also Read: UP AQI Today: यूपी में हापुड़, मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा की हवा सबसे ज्यादा जहरीली, जानें प्रदूषण का हाल
लालकुआं वाया बरेली-कानपुर के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन 7 नवंबर से

एनईआर के इज्जतनगर रेल मंडल ने त्योहारी सीजन को लेकर शनिवार को भी एक स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया. यह स्पेशल ट्रेन लालकुआं वाया बरेली-कानपुर के बीच चलेगी. स्पेशल ट्रेन का संचालन 7 नवंबर से होगा. दीपावली के चलते स्टेशनों पर पैसेंजर की काफी भीड़ है. पैसेंजर को ट्रेनों में बर्थ भी नहीं मिल रही है. इसलिए एनईआर ने 05306/05305 लालकुआं-कानपुर और अनवरगंज-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया है. स्पेशल ट्रेन लालकुआं से 7 नवंबर से 29 दिसम्बर, 2023 तक हर मगंलवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी. इसी तरह से कानपुर अनवरगंज स्टेशन से 8 नवंबर से 30 दिसंबर, 2023 तक हर बुधवार, बृहस्पतिवार, शनिवार और सोमावर को 31 फेरों के लिये किया जाएगा. 05306 लालकुआं वाया बरेली-कानपुर अनवरगंज साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 07 नवंबर से मगंलवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को लालकुआं स्टेशन से रात 10 बजे चलकर किच्छा से 10.25 बजे, बहेड़ी से 10.42 बजे, भोजीपुरा से 11.10 बजे, इज्जतनगर से 11.27 बजे, बरेली सिटी से 11.45 बजे, दूसरे दिन बरेली जं.से रात 12.06 बजे, बदायूं से 01.00 बजे, सोरों शूकर क्षेत्र से 01.42 बजे, कासगंज से 02.40 बजे, कायमगंज से 03.40 बजे, फर्रुखाबाद से 04.20 बजे, फतेहगढ़ से 04.37 बजे और कन्नौज से 05.20 बजे छूटकर कानपुर अनवरगंज सुबह 07.10 बजे पहुंचेगी.

इसी तरह से वापसी यात्रा में 05305 कानपुर अनवरगंज वाया बरेली-लालकुआं स्पेशल ट्रेन 8 नवंबर से हर बुधवार, बृहस्पतिवार, शनिवार और सोमावर को कानपुर अनवरगंज से सुबह 08.55 बजे चलकर कन्नौज से 09.07 बजे, फतेहगढ़ से 11.18 बजे, फर्रुखाबाद से 11.40 बजे, कायमगंज से दोपहर 12.07 बजे, कासगंज से 13.55 बजे, सोरों शूकर क्षेत्र से 2.12 बजे, बदायूं से 2.50 बजे, बरेली जंक्शन. से 3.35 बजे, बरेली सिटी से 3.50 बजे, इज्जतनगर से 4.08 बजे, भोजीपुरा से 4.25 बजे, बहेड़ी से 4.57 बज,किच्छा से 5.16 बजे छूटकर लालकुआं 6.00 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन में एसी थर्ड के 02, स्लीपर क्लास के 06, एसी सेकेंड 08 एसएलआरडी के 2 कोच सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें