Loading election data...

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज 9 घंटे विलंब से खुलेगी कोसी एक्सप्रेस, ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

उत्तर भारत में हो रही भारी बारिश के कारण उत्तर रेलवे के कुछ रेलखंडों पर बारिश का पानी भर गया है. इसके कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित है. ऐसे में रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

By Nutan kumari | July 11, 2023 11:40 AM
an image

Dhanbad Trains: पूर्णिया कोर्ट से हटिया जानेवाली कोसी एक्सप्रेस मंगलवार को सात घंटे से अधिक विलंब से चलने के कारण हटिया से चलने वाली ट्रेन के समय में परिवर्तन किया गया है. सोमवार रात को पहुंचने वाली ट्रेन मंगलवार अलसुबह हटिया पहुंची. इस कारण मंगलवार सुबह 5:55 बजे हटिया से खुलने वाली ट्रेन अपराह्न 2:55 बजे चलेगी.

आज चलेगी धनबाद-तांबरम जनरल कोच स्पेशल ट्रेन

धनबाद से ताम्बरम के लिए मंगलवार को धनबाद स्टेशन से स्पेशल ट्रेन रवाना होगी. गोमो, गया व जबलपुर होकर तांबरम के लिए जनरल कोच वाली स्पेशल ट्रेन चलेगी. 06078 धनबाद-तांबरम स्पेशल धनबाद से शाम 3:35 बजे खुलेगी. इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 20 कोच व एसएलआर जुड़ेंगे.

आज नहीं चलेंगी ये ट्रेनें

उत्तर भारत में हो रही भारी बारिश के कारण उत्तर रेलवे के कुछ रेलखंडों में पटरी पर बारिश का पानी भर गया है. इसके कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित है. ऐसे में रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इनमें धनबाद व गोमो होकर चलने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं. मंगलवार को अमृतसर से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13308 गंगा-सतलज एक्सप्रेस अमृतसर की बजाय लक्सर से खुलेगी. वहीं, मंगलवार को धनबाद से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13307 धनबाद-फिरोजपुर कैंट गंगा-सतलज एक्सप्रेस, जम्मूतवी से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस, सियालदह से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22317 सियालदह-जम्मूतवी एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 11 जुलाई को कालका से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12312 कालका-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन रद्द कर दिया गया है.

Also Read: धनबाद : शिक्षिका ने अपमानित कर स्कूल से निकाला, छात्रा ने घर आकर लगायी फांसी, जानें क्या है पूरा मामला

Exit mobile version