22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railway: शताब्दी एक्सप्रेस सहित यूपी से गुजरने वाली कई ट्रेनों का बदला समय, जानिए वजह

इंडियन रेलवे ने शताब्दी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के समय में भारी बदलाव किया है. रेलवे ने इसके अलावा पांच ट्रेनों को रद्द किया है. यह फैसला ठंड और कोहरे को देखते हुए लिया गया है.

भारतीय रेलवे ने ठंड और कोहरे की संभावनाओं को देखते हुए यूपी से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया है. वहीं रेलवे ने आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत पांच जोड़ी ट्रेनों को निरस्त कर दिया, जबकि शताब्दी सहित कई ट्रेनों के आवागमन में में बदलाव किया है.

रेलवे द्वारा जारी टाइम टेबल 3 दिसंबर से 28 फरवरी 2022 तक प्रभावी रहेगी. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डा. शिवम शर्मा ने बताया कि एडवांस टिकट की बुकिंग कराने वाले यात्री नियमानुसार टिकट के पैसों को वापस ले सकेंगे

ये ट्रेन रहेंगी निरस्त

– ट्रेन संख्या 02179-02180 आगरा इंटरसिटी एक दिसंबर से 28 फरवरी

– ट्रेन संख्या 01105-01106 झांसी कोलकाता एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 27 फरवरी

– ट्रेन संख्या 02585-02586 सतरागांछी एक्सप्रेस छह दिसंबर से एक मार्च

– ट्रेन संख्या 02583-02584 हटिया एक्सप्रेस 30 नवंबर से 28 फरवरी

– ट्रेन संख्या 01817-01818 मेरठ सिटी एक्सप्रेस एक दिसंबर से एक मार्च

शताब्दी समेत इन ट्रेनों का आवगमन होगा कम

– ट्रेन संख्या 02033-02034 कानपुर शताब्दी दो दिसंबर से 26 फऱवरी के बीच रविवार के अलावा अप-डाउन में मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को नहीं चलेगी.

– ट्रेन संख्या 02397-02398 महाबोधि एक्सप्रेस छह दिसंबर से एक मार्च तक प्रत्येक सोमवार को नहीं चलेगी.

– ट्रेन संख्या 02553-02554 दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस सात दिसंबर से 23 फरवरी के बीच प्रत्येक बुधवार को नहीं चलेगी.

– ट्रेन संख्या 03239-03240 तीन दिसंबर से 26 फऱवरी तक अप में शुक्रवार व डाउन में शनिवार को नहीं चलेगी.

– ट्रेन संख्या 02561-02562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस दो दिसंबर से 25 फरवरी तक अप में गुरुवार और डाउन में शुक्रवार को अपने मूल स्टेशन से नहीं चलेगी.

– ट्रेन संख्या 02393-02394 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस एक दिसंबर से 24 फरवरी के बीच अप में बुधवार तो डाउन में गुरुवार को नहीं चलेगी

– ट्रेन संख्या 04185-04186 ग्वालियर बरौनी दो दिसंबर से एक मार्च तक अप में सोमवार व गुरुवार तो डाउन में मंगलवार व शुक्रवार को नहीं चलेगी.

Also Read: IRCTC Train News: नवरात्रि को लेकर मैहर स्टेशन पर इन ट्रेन का बढ़ा ठहराव, सफर से पहले चेक कर लीजिए जानकारी

इनपुट:- (आयुष तिवारी, कानपुर)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें