उत्तर रेलवे के शाहजहांपुर स्टेशन से एक दिन पूर्व पकड़ा गया वेंडर जेल ले जाते समय बरेली जंक्शन से फरार हो गया.पुलिस ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत की.इसके बाद मुल्जिम को दोबारा पकड़कर हवालात में बंद किया गया है. गुरुवार को मुल्जिम कड़ी निगरानी में जेल भेजा जाएगा. हालांकि, आरपीएफ मुल्जिम के फरार होने से इंकार कर रही है.ऊ
एनआर की स्टेशनों पर अवैध वेंडर के खिलाफ अभियान चल रहा है. इस अभियान में मंगलवार को शाहजहापुर स्टेशन से दो वेंडर हिरासत में लिए गए थे.बुधवार को वेंडर बरेली जंक्शन पर स्थित रेलवे मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पेश किए गए. मजिस्ट्रेट ने सुनवाई के बाद वेंडर जेल भेज दिया.
इनको न्यायालय से शाम लगभग 5.30 बजे जेल के लिए शाहजहांपुर स्टेशन के थाना आरपीएफ के सिपाही ले जा रहे थे.इसी दौरान ऑटो वाले से बात कर करने लगे.इस दौरान जंक्शन सरकुलेटिंग एरिया में यात्रियों की काफी भीड़ थी.अत्यधिक भीड़ का फायदा उठाकर एक वेंडर फरार हो गया.
इससे सिपाहियों के होश उड़ गए.वह वेंडर की तलाश में जुट गए.इसके साथ ही थाने में सूचना दी. आरपीएफ की टीम गोपनीय रूप से फरार वेंडर की तलाश में जुट गई. कड़ी मशक्कत के बाद फरार वेंडर को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद हवालात में बंद कर दिया गया है.
Also Read: Bareilly News: बरेली में गोकशी से पहले दो तस्कर गिरफ्तार, अवैध तमंचा और उपकरण भी बरामद, भेजे गए जेल
रिपोर्ट : मुहम्मद साज़िद