Indian Railways: यात्रा की कर रहे हैं तैयारी तो पढ़ लें यह खबर, रेलवे ने कर दिया है इन ट्रेनों को कैंसिल
Indian Railways News : एक बार फिर बिजली की मांग बढ़ते ही कोयले की आपूर्ति में कमी आने लगी है. जिसके चलते रेलवे ने पैसेंजर (यात्री) ट्रेन को कैंसिल किया है .पैसेंजर की जगह गुड्स ट्रेन (मालगाड़ी) का संचालन किया जाएगा.
Indian Railways News : एक बार फिर बिजली की मांग बढ़ते ही कोयले की आपूर्ति में कमी आने लगी है. जिसके चलते रेलवे ने पैसेंजर (यात्री) ट्रेन को कैंसिल किया है .पैसेंजर की जगह गुड्स ट्रेन (मालगाड़ी) का संचालन किया जाएगा. उत्तर रेलवे (एनआर) ने बरेली (Bareilly News) ,मुरादाबाद,मेरठ, शाहजहांपुर, हरदोई और लखनऊ जंक्शन संचालित एवं गुजरने होने वाली 08 ट्रेन को शनिवार शाम कैंसिल किया गया है. मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक ( कोचिंग ) सुधीर सिंह ने बताया कि यह ट्रेन 03 से 05 जुलाई के बीच कैंसिल रहेंगी.इन ट्रेन के कैंसिल होने से यात्रियों को दिक्कत होनी तय है.
ग्रीष्म ऋतु आने के कारण बिजली की खपत अत्यधिक बढ़ गई है.जिसके चलते बिजली घरों में कोयला की कमी न हो, इसलिए बिजली घरों तक कोयला की आपूर्ति करने के लिए रेल प्रशासन युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है.कोयले की आपूर्ति के लिए भारतीय रेल कोयला ले जानें वाली गुड्स ट्रेन को प्राथमिकता देते हुए संचालित किया जा रहा है.जिसके चलते ट्रेन 22453 राज्यरानी एक्सप्रेस ( लखनऊ- मेरठ सिटी ) को 03 से 05 जुलाई तक निरस्त किया गया है.
22454 राज्यरानी एक्सप्रेस (मेरठ सिटी- लखनऊ को 04 से 06 जुलाई तक, 14308 बरेली- इलाहाबाद एक्सप्रेस (बरेली- प्रयागराज ), 14307 इलाहाबाद – बरेली एक्सप्रेस को ( प्रयाग राज संगम – बरेली) 03 से 05 जुलाई तक कैंसिल रहेगी.04379 बरेली पैसेंजर ( रोजा- बरेली ) को 04 से 06 जुलाई तक और 04380 बरेली-रोजा पैसेंजर ( बरेली – रोजा ) 03 से 05 जुलाई तक, 05531 स्पेशल एक्सप्रेस (काठगोदाम – मुरादाबाद ) और 05332 स्पेशल एक्सप्रेस ( मुरादाबाद -काठगोदाम) 03 से 05 जुलाई तक कैंसिल रहेगी.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद