Indian Railways: धनबाद के कतरासगढ़ स्टेशन पर आज से कई ट्रेनों का होगा ठहराव, देखें पूरी लिस्ट
13 सितंबर से 19608 मदार-कोलकाता एक्सप्रेस 8.53 बजे, 14 सितंबर से 19607 कोलकाता-मदार एक्सप्रेस शाम 5.45 बजे व 15 सितंबर से 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस 8.53 बजे कतरासगढ़ स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकेगी.
Indian Railways: यात्रियों की सुविधा के लिए धनबाद रेल मंडल के कतरासगढ़ स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव नौ सितंबर से शुरू हो जायेगा. यहां 13403/04 वनांचल एक्सप्रेस, 18619/20 रांची-गोंडा-रांची एक्सप्रेस, 18621/22 पटना-हटिया-पटना एक्सप्रेस, 19413/14 अहमदाबाद-कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस व 19607/08 कोलकाता-मदार-कोलकाता एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो जायेगा. नौ सितंबर से 13403 रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस सुबह 10.38 बजे, 13404 भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस सुबह 4.47 बजे, 18619 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस रात 12.58 बजे, 18620 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस रात 12.18 बजे, 18621 पटना-हटिया एक्सप्रेस रात 12.40 बजे, 18622 हटिया-पटना रात 2.10 बजे, 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस शाम 5.45 बजे, 13 सितंबर से 19608 मदार-कोलकाता एक्सप्रेस 8.53 बजे, 14 सितंबर से 19607 कोलकाता-मदार एक्सप्रेस शाम 5.45 बजे व 15 सितंबर से 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस 8.53 बजे कतरासगढ़ स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकेगी. वहीं खलारी स्टेशन व गढ़वा स्टेशन पर भी कई ट्रेन का 12 सितंबर से ठहराव दिया गया है.
गाजियाबाद में रुकेगी भुवनेश्वर-नई दिल्ली तेजस राजधानी
दिल्ली में आयोजित होनेवाले जी-20 समिट के कारण हावड़ा, सियालदह, रांची और भुवनेश्वर से नई दिल्ली जानेवाली राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव गाजियाबाद स्टेशन पर दिया गया है.
-
नौ सितंबर को चलने वाली 20839 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस गाजियाबाद में रुकेगी.
-
आठ सितंबर को चलने वाली 12379 सियालदह -अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस दिल्ली शाहदरा में रुकेगी.
-
नौ सितंबर को चलने वाली 20817 भुवनेश्वर -नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस गाजियाबाद में रुकेगी.
-
आठ सितंबर को चलने वाली 22823 भुवनेश्वर -नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस गाजियाबाद में रुकेगी.
-
10 सितंबर को चलने वाली 12380 अमृतसर-सियालदह जालियांवाला बाग एक्सप्रेस बदली में रुकेगी.
सिरपुर में नहीं रुकेगी रक्सौल-हैदराबाद
माकुड़ी-सिरपुर टाउन-सिरपुर कागजनगर स्टेशनों के मध्य एनआइ वर्क को लेकर 21 सितंबर को हैदराबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस, 22 सितंबर को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी सं. 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल, दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी सं. 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 24 सितंबर को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी सं. 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस, सिरपुर कागजनगर स्टेशन पर नहीं रुकेगी. गोमो होकर चलने वाली ट्रेन संख्या 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल 27 सितंबर व 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल 25 सितंबर को रद्द रहेगी.
Also Read: धनबाद : कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन अब भी वेंटिलेटर पर, सिर्फ नाम की है यात्री सुविधाएं