PHOTO: लेडीज बोगी में महिला से ज्यादा पुरुष, दिव्यांगजनों के कंपार्टमेंट में बेधड़क यात्रा कर रहे आमजन
भारतीय रेलवे ने महिलाओं और दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए उनके लिए अलग से ट्रेन में बोगी की व्यवस्था की है. महिला बोगी और दिव्यांगजन कंपार्टमेंट. महिला बोगी में पुरुषों का प्रवेश वर्जित है. लेकिन, झारखंड की ट्रेनों में इस नियम का पालन नहीं होता. बेधड़क लोग यात्रा कर रहे हैं.
महिलाओं और दिव्यांगजनों को रेल यात्रा करने में दिक्कत नहीं हो, इसके लिए भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में महिला और दिव्यांगजन कंपार्टमेंट बनाये हैं. महिला कंपार्टमेंट में पुरुषों का प्रवेश वर्जित है. लेकिन, झारखंड की ट्रेन में इस नियम का पालन नहीं होता.
धनबाद-रांची-दुमका ट्रेन की इन तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि महिला बोगी में पुरुष यात्री बेखौफ यात्रा कर रहे हैं. इन्हें रोकने-टोकने वाला कोई नहीं है. हालांकि, महिला बोगी में यात्रा करने वाले पुरुष यात्रियों से जुर्माना वसूलने का प्रावधान है.
धनबाद-रांची-दुमका ट्रेन में पुरुष यात्री गेट पर खड़े हैं. खिड़की के पास देखेंगे, तो ट्रेन के अंदर जो यात्री हैं, उसमें एक-दो महिलाएं होंगी, बाकी सब पुरुष हैं. यह नियम के विपरीत है.
दिव्यांगजनों के लिए भी ट्रेनों में एक अलग कोच की व्यवस्था भारतीय रेलवे की ओर से की गयी है, ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो. इस बोगी में भी आम लोगों को यात्रा करते हुए देखा जा सकता है. इस ट्रेन के गेट पर खड़े व्यक्ति में कोई दिव्यांगता नजर नहीं आती.
ट्रेन के दिव्यांगों के लिए आरक्षित डिब्बे के पास कुछ युवा दिख रहे हैं. ये भी दिव्यांग नहीं हैं. इनमें से कोई इस ट्रेन से उतरा है, तो कोई उस पर चढ़ने का इंतजार कर रहा है. जब ट्रेन खुलेगी, तब ये लोग इस डिब्बे में सवार हो जायेंगे.