Indian Railways: खड़गपुर जाने वाली 25 से अधिक ट्रेनें रद्द, 2 ट्रेनों के बदले रूट

खड़गपुर जाने वाली ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. इसके अलावा दो ट्रेनों को डाइवर्ट किया गया है, जबकि दो ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेशन किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2023 2:51 PM

Indian Railways: रेलवे के खड़गपुर डिवीजन के अधीन खड़गपुर भद्रक सेक्शन के बाहंगा बाजार स्टेशन में ट्रैक का मेंटेनेंस का काम होना है. इसे देखते हुए 15 जून को करीब 26 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. खड़गपुर जाने वाली ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. इसके अलावा दो ट्रेनों को डाइवर्ट किया गया है, जबकि दो ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेशन किया गया है. पुरी योगनगरी ऋषिकेष एक्सप्रेस ट्रेन को अप और डाउन दोनों को झारसुगोड़ा रोड के पास से डाइवर्ट कर दिया जायेगा. इसी तरह खड़गपुर भद्रक मेमू ट्रेन को भी शॉर्ट टर्मिनेट किया जा रहा है.

15 जून को रद्द रहने वाली ट्रेनें

  • भद्रक-हावड़ा एक्सप्रेस

  • जाजपुर क्योंझर रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस

  • भद्रक-बालासोर मेमू स्पेशल

  • खुर्दा रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस

  • पुरी-जलेश्वर मेमू स्पेशल

  • भुवनेश्वर-बालासोर स्पेशल

  • पटना-पुरी स्पेशल

  • बालासोर-भुवनेश्वर स्पेशल

  • बालासोर-भद्रक मेमू स्पेशल

  • हावड़ा-भद्रक एक्सप्रेस

  • जलेश्वर-पुरी मेमू स्पेशल

  • खड़गपुर-खुर्दा रोड एक्सप्रेस

  • खड़गपुर-विलुपुरम एक्सप्रेस

  • खड़गपुर-जजपुर क्योंझर रोड एक्सप्रेस

  • शालीमार-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस

  • शालीमार-पुरी श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस

  • विशाखापत्तनम-दीघा एक्सप्रेस

  • पुरी-शालीमार एक्सप्रेस

  • संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस

  • पुरी-शालीमार श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस

  • एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-संतरागाछी एक्सप्रेस

  • हैदराबाद-शालीमार ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस

  • एसएमवीटी बेंगलुरु-हावड़ा हमसफर एक्सप्रेस

  • शालीमार-पुरी गरीब रथ एक्सप्रेस

  • डिब्रूगढ़-सिकंदराबाद स्पेशल

  • भंजपुर-पुरी स्पेशल

टाटा-आसनसोल-टाटा , दानापुर-टाटा- दानापुर ट्रेन रहेंगी रद्द

गुरुवार को भारत बंद को लेकर 39 ट्रेनें रद्द और डाइवर्ट की गयी है. 39 में 6 ट्रेनों को डाइवर्ट किया गया है. इसके अलावा सारे ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसमें टाटा आसनसोल टाटा , दानापुर टाटा दानापुर सुपर फास्ट ट्रेन, पुरुलिया हावड़ा ट्रेन रद्द है. जबकि खड़गपुर गोमो को भी रद्द किया गया है. दो ट्रेनों को टाटानगर से डाइवर्ट किया गया है.

Also Read: Indian Railways: 14 जून को रद्द रहेंगी 34 एक्सप्रेस ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

Next Article

Exit mobile version