Indian Railways News: झारखंड में कोयला लदी मालगाड़ी की 2 बोगी पटरी से उतरी, करीब 50 लाख का नुकसान

सीसीएल ढोरी एरिया के ढोरी रेलवे साइडिंग से कोयला लोड लेकर जा रही मालगाड़ी की दो बोगी मंगलवार की देर शाम गोमो बरकाकाना रेल लाइन में प्रवेश करने से पहले ही पटरी से उतर गयी. डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने कहा कि घटना कैसे घटी, इसकी जांच की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2023 12:57 AM
an image

फुसरो (बोकारो): सीसीएल ढोरी एरिया के ढोरी रेलवे साइडिंग से कोयला लोड लेकर जा रही मालगाड़ी की दो बोगी मंगलवार की देर शाम गोमो बरकाकाना रेल लाइन में प्रवेश करने से पहले ही पटरी से उतर गयी, जिससे लगभग 50 लाख रुपए की संपत्ति नुकसान का अनुमान है. घटना के बाद डीआरएम कमल किशोर सिन्हा, सीनियर डिविजनल इंजीनियर इंद्रेश कुमार सहित कई बड़े अधिकारी पहुंचे. उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है कि घटना किस कारण हुई है. इससे नुकसान पर भी उन्होंने स्पष्ट रूप बताने से इनकार करते हुए कहा कि जांच के बाद ही पता चलेगा. वैसे कनीय अधिकारियों ने बताया कि 50 लाख से ज्यादा का नुकसान हो सकता है. घटना के बाद एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन पहुंची. साथ ही उसके कई अधिकारी तत्काल बोगी को पटरी पर लाने के कार्य में लग गये. समाचार लिखे जाने तक सीसीएल के डोजर व रेलवे के एआरटी दोनों बोगी को उठाने का प्रयास किया जा रहा था. रात्रि 8: 30 बजे तक बोगी को उठाने का प्रयास जारी था.

यहां हुई घटना

यह घटना पोल संख्या 29/13 और 29/15 के बीच हुई. इसमें बोगी नंबर 731 211 19012 के सभी चक्के पटरी से उतर गए. जबकि बोगी नंबर 730920 10356 के पीछे के चार चक्के पटरी से उतर गये. रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि प्लेट में गड़बड़ी होने और रेल पटरी की स्थिति खराब होने के कारण यहां प्रायः बोगी पटरी से उतर जाती है. वर्तमान घटना में पटरी से उतरने के बाद लगभग 20 मीटर तक सीमेंट के बने हुए लगभग 50-60 स्लीपर पर मालगाड़ी का उक्त चक्का चलते चला गया, जहां पटरी का ज्वाइंटर मिला, वहां बोगी पलट गयी. घटना के बाद यहां पर्याप्त लाइट के लिए जेनेरेटर के अलावा लोगों की भीड़ हटाने के लिए मेगा माइक की व्यवस्था की गयी. वही सीसीएल के एरिया सेल्स ऑफिसर बैजनाथ प्रसाद ने कहा कि पटरी में कोई गड़बड़ी नहीं थी. पटरी में गड़बड़ी होने से जहां बोगी उतरी थी, वहीं पलटी मार जाती, वैसे पूरा मामला जांच का विषय है.

जांच में खामी मिलने पर सीसीएल को बताया जायेगा

डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने कहा कि घटना कैसे घटी, इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल रेलवे ट्रैक पैरामीटर, ट्रैक जोमेट्री व वैगन पैरामीटर की जांच की जा रही है. कोल इंडिया व रेलवे की ओर से डिस्कशन की जा रही है. जहां जो भी खामियां मिलेगी वह सीसीएल को बताया जायेगा, ताकि उसे ससमय दुरुस्त किया जा सके. मौके पर सीसीएल ढोरी के जीएम मनोज कुमार अग्रवाल, एसओपी प्रतुल कुमार आदि मौजूद थे.

Exit mobile version