Indian Railways News: उर्स मेला को लेकर धनबाद-गोमो होकर चलने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव चिचाकी स्टेशन पर होगा. नौ से 18 फरवरी, 2023 तक ठहराव दिया गया है. गंगा-सतलज, जम्मूतवी एवं कोशी एक्सप्रेस दो मिनट के लिए चिचाकी में रूकेगी. ट्रेन संख्या (13307) धनबाद-फिरोजपुर कैंट रात 10:50 से 10:52 तक और ट्रेन संख्या (13308) फिरोजपुर कैंट-धनबाद गंगा-सतलज एक्सप्रेस अलसुबह 3:04 से 3:06 तक रुकेगी. ट्रेन संख्या (13151) कोलकाता- जम्मूतवी एक्सप्रेस शाम 6:04 से 6:06 तक और ट्रेन संख्या (13152) जम्मूतवी- कोलकाता एक्सप्रेस सुबह 8:43 से 8:45 तक रुकेगी. ट्रेन संख्या (18625) पूर्णिया कोर्ट- हटिया कोशी एक्सप्रेस का ठहराव दिन 10:12 से 10:14 तक और ट्रेन संख्या (18626) हटिया -पूर्णिया कोर्ट, कोशी एक्सप्रेस का शाम 4:17 से 4:19 तक ठहराव होगा.
12 फरवरी से पांच अप्रैल तक पावर एंड ट्रैफिक ब्लॉक
दूसरी ओर, पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल अंतर्गत जसीडीह और बैद्यनाथधाम सिंगल लाइन सेक्शन के बीच ट्रैक रख-रखाव का काम किया जायेगा. इसके लिए 12 फरवरी से पांच अप्रैल तक हर बुधवार और रविवार को सुबह 11 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक साढ़े पांच घंटे तक के लिए पावर एंड ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. यह जानकारी आसनसोल डिवीजन की ओर से दी गयी है. इस दौरान ट्रेन नंबर (03770) झाझा-जसीडीह मेमू , 03565/03566, 03657/ 03658, 03659/03660 और 03661/ 03662 जसीडीह- बैद्यनाथधाम मेमू स्पेशल 12 फरवरी से पांच अप्रैल तक रद्द रहेंगी. ट्रेन नंबर (03573) जसीडीह-किऊल मेमू स्पेशल इस अवधि के दौरान झाझा तक चलेगी.
जसीडीह से गुजरने वाली 17 ट्रेनें आज रद्द
वहीं, आसनसोल डिविजन की ओर से बताया गया कि हावड़ा-बर्द्धमान सेक्शन में ट्रैफिक ब्लॉक होने के कारण जसीडीह के रास्ते जाने वाली 17 ट्रेनें रद्द रहेंगी. बताया गया कि बर्द्धमान स्टेशन के पास सड़क ओवरब्रिज संख्या 213 के फाइनल गर्डर को तोड़ा जायेगा. इसके लिए नौ फरवरी, 2023 को ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक लिया जायेगा. इस दिन जसीडीह के रास्ते चलने वाले 17 ट्रेनों को रद्द कर दिया है.