Indian Railways News: आनंद विहार-संतरागाछी समेत अन्य ट्रेनें रद्द, परिवर्तित मार्ग से चलेगी राजधानी एक्सप्रेस

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए गया-कोडरमा-बोकारो-रांची के रास्ते चलायी जा रही तीन ट्रेनों का पारसनाथ स्टेशन पर ठहराव दिया गया है. इधर, घाटशिला, गालुडीह, राखामाइंस, आसनबोनी में तीसरी लाइन और खड़गपुर-आदित्यपुर तीसरी लाइन परियोजना के निर्माण के लिए ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2023 6:20 AM

धनबाद: घाटशिला, गालुडीह, राखामाइंस, आसनबोनी में तीसरी लाइन और खड़गपुर-आदित्यपुर तीसरी लाइन परियोजना के निर्माण के लिए ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. इनमें गोमो होकर चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस भी प्रभावित होगी. इसकी जानकारी रेलवे की ओर से जारी की गयी है. 31 अक्तूबर को 22858 आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी. इधर, यात्रियों की सुविधा को देखते हुए गया-कोडरमा-बोकारो-रांची के रास्ते चलायी जा रही तीन ट्रेनों का पारसनाथ स्टेशन पर ठहराव दिया गया है.

ट्रेनों का परिचालन रहेगा प्रभावित

धनबाद: घाटशिला, गालुडीह, राखामाइंस, आसनबोनी में तीसरी लाइन और खड़गपुर-आदित्यपुर तीसरी लाइन परियोजना के निर्माण के लिए ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. इनमें गोमो होकर चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस भी प्रभावित होगी. इसकी जानकारी रेलवे की ओर से जारी की गयी है. 31 अक्तूबर को 22858 आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 31 अक्तूबर को 12444 आनंद विहार-हल्दिया एक्सप्रेस, 2 नवंबर को 12443 हल्दिया-आनंद विहार एक्सप्रेस रद्द रहेगी. वहीं दूसरी ओर 24, 26, 28 और 31 अक्तूबर को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग चांडिल-आद्रा-मिदनापुर के रास्ते चलेगी. 31 अक्तूबर, दो व तीन नवंबर को भुवनेश्वर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को मिदनापुर-आद्रा के रास्ते के रास्ते चलेगी. 24 अक्तूबर को प्रस्थान करने वाली 22858 आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आद्रा-मिदनापुर के रास्ते चलेगी. तीन नवंबर को शुरू होने वाली 12876 आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आद्रा-मिदनापुर के रास्ते चलेगी.

Also Read: Indian Railways News: पूर्वा एक्सप्रेस इस वजह से बदले हुए मार्ग से चलेगी, ये है लेटेस्ट अपडेट

पटना-सिकंदराबाद समेत कई ट्रेनों का पारसनाथ में होगा ठहराव

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए गया-कोडरमा-बोकारो-रांची के रास्ते चलायी जा रही तीन ट्रेनों का पारसनाथ स्टेशन पर ठहराव दिया गया है. इनमें ट्रेन संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद, 07256 सिकंदराबाद-पटना व 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल का धनबाद मंडल के पारसनाथ स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है. रेलवे की ओर से इसकी घोषणा की गयी है. ट्रेन संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल शाम 7.30 बजे पारसनाथ स्टेशन पहुंचकर वहां से 7.32 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल सुबह 3.14 बजे पारसनाथ स्टेशन पहुंचकर वहां से 03.16 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल सुबह 05.15 बजे पारसनाथ स्टेशन पहुंचकर वहां से 05.17 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

Also Read: PHOTOS: रांची के दुर्गा पूजा पंडालों में देखिए मां का दिव्य रूप, श्रद्धालुओं का उमड़ रहा सैलाब

Next Article

Exit mobile version