Indian Railways News: कोडरमा में रेल ई-टिकट की कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार के बाद गुरुवार को भी आरपीएफ ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी शहर के पानी टंकी रोड स्थित मोड़ के पास बैग की दुकान चलाता है. इसी की आड़ में वह ई-टिकट की कालाबाजारी भी करता था. उसकी पहचान उमाशंकर राम (44 वर्ष) पिता स्वर्गीय जागो राम निवासी चंदवारा दुर्गा मंडप के पास के रूप में हुई है.
मामले की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर जवाहर लाल ने बताया कि रेलवे बोर्ड से डाटा प्राप्त हुई कि ई-मेल आईडी sanjutivari1989@gmail.com के द्वारा रेलवे के ई-टिकट का अवैध कारोबार किया जा रहा है. जांच के क्रम में पता चला कि उक्त आईडी उमाशंकर राम के नाम से रजिस्टर्ड है तथा वर्तमान समय में वह पानी टंकी रोड स्थित मोड़ के पास बैग की दुकान चलाता है. बैग दुकान की आड़ में ई टिकट का अवैध कारोबार करता है.
सूचना पर बैग दुकान में छापामारी की गई. यहां दुकानदार से पूछताछ की गई, तो उसके मोबाइल की जांच में चार पर्सनल यूजर आईडी मिले. इनसे फ्यूचर जर्नी के तीन ई-टिकट के 4959 रुपये और पास्ट जर्नी के 22 ई-टिकट के 44,661 रुपये प्राप्त हुए. आरपीएफ की टीम उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया.
Also Read: Indian Railways News: ई-टिकट कालाबाजारी मामले में रेल कर्मी गिरफ्तार, कोडरमा में RPF ने की कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपी उमाशंकर राम ने बताया कि सभी टिकट जरूरतमंद यात्रियों के लिए काटे गये हैं, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति से कमीशन के रूप में 300 से 400 रुपये लिया गया है. ऐसे में मोबाइल को जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 111/22 दर्ज किया गया है.
इधर, बुधवार को भी आरपीएफ ने रेलवे के इंक्वायरी क्लर्क ऐनल कुमार रजक काे ई-टिकट की कालाबाजारी के आरोप में गिरफ्तार किया है. रेलवे बोर्ड से प्राप्त डाटा के आधार पर आरपीएफ की टीम ने कार्रवाई कर रेल कर्मी को गिरफ्तार किया है. इस दौरान फ्यूचर जर्नी के तीन ई-टिकट कीमत 5307 रुपये और पोस्ट जर्नी के 7 ई-टिकट कीमत 3683 रुपये के मिले.
Posted By: Samir Ranjan.