Indian Railways News: कोडरमा में जारी है ई-टिकट की कालाबाजारी, लगातार दूसरे दिन एक और आरोपी गिरफ्तार

Indian Railways News: कोडरमा में लगातार दूसरे दिन ई-टिकट की कालाबाजारी मामले में गिरफ्तारी हुई है. बुधवार को रेल कर्मी और गुरुवार को एक बैग दुकानदार को आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2022 9:37 PM

Indian Railways News: कोडरमा में रेल ई-टिकट की कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार के बाद गुरुवार को भी आरपीएफ ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी शहर के पानी टंकी रोड स्थित मोड़ के पास बैग की दुकान चलाता है. इसी की आड़ में वह ई-टिकट की कालाबाजारी भी करता था. उसकी पहचान उमाशंकर राम (44 वर्ष) पिता स्वर्गीय जागो राम निवासी चंदवारा दुर्गा मंडप के पास के रूप में हुई है.

रेलवे बोर्ड से प्राप्त डाटा के आधार पर हुई कार्रवाई

मामले की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर जवाहर लाल ने बताया कि रेलवे बोर्ड से डाटा प्राप्त हुई कि ई-मेल आईडी sanjutivari1989@gmail.com के द्वारा रेलवे के ई-टिकट का अवैध कारोबार किया जा रहा है. जांच के क्रम में पता चला कि उक्त आईडी उमाशंकर राम के नाम से रजिस्टर्ड है तथा वर्तमान समय में वह पानी टंकी रोड स्थित मोड़ के पास बैग की दुकान चलाता है. बैग दुकान की आड़ में ई टिकट का अवैध कारोबार करता है.

4 पर्सनल यूजर आइडी मिले

सूचना पर बैग दुकान में छापामारी की गई. यहां दुकानदार से पूछताछ की गई, तो उसके मोबाइल की जांच में चार पर्सनल यूजर आईडी मिले. इनसे फ्यूचर जर्नी के तीन ई-टिकट के 4959 रुपये और पास्ट जर्नी के 22 ई-टिकट के 44,661 रुपये प्राप्त हुए. आरपीएफ की टीम उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: Indian Railways News: ई-टिकट कालाबाजारी मामले में रेल कर्मी गिरफ्तार, कोडरमा में RPF ने की कार्रवाई
प्रति व्यक्ति 400 रुपये तक मिलता है कमीशन

गिरफ्तार आरोपी उमाशंकर राम ने बताया कि सभी टिकट जरूरतमंद यात्रियों के लिए काटे गये हैं, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति से कमीशन के रूप में 300 से 400 रुपये लिया गया है. ऐसे में मोबाइल को जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 111/22 दर्ज किया गया है.

बुधवार को रेल कर्मी की हुई थी गिरफ्तारी

इधर, बुधवार को भी आरपीएफ ने रेलवे के इंक्वायरी क्लर्क ऐनल कुमार रजक काे ई-टिकट की कालाबाजारी के आरोप में गिरफ्तार किया है. रेलवे बोर्ड से प्राप्त डाटा के आधार पर आरपीएफ की टीम ने कार्रवाई कर रेल कर्मी को गिरफ्तार किया है. इस दौरान फ्यूचर जर्नी के तीन ई-टिकट कीमत 5307 रुपये और पोस्ट जर्नी के 7 ई-टिकट कीमत 3683 रुपये के मिले.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version