24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways News : कोडरमा- बरही रेलखंड के जवाहर घाटी में रेलवे लाइन पर गिरा बोल्डर, ट्रेन हादसा होते-होते बचा, 5 घंटे रेल लाइन रहा प्रभावित

Indian Railways News (बरही, हजारीबाग) : हजारीबाग जिला अंतर्गत कोडरमा- बरही रेलखंड पर मंगलवार की रात एक बड़ी घटना होने से बची. NH-31 रोड के चौड़ीकरण के लिए जवाहर पहाड़ तोड़े जाने के क्रम में बड़े-बड़े बोल्डर रेल पटरी पर आ गये. रात करीब ढाई बजे कोडरमा की ओर से एक मालगाड़ी हजारीबाग की ओर आ रही थी. रेलवे पुल पर अचानक बड़े-बड़े बोल्डर पर नजर पड़ते ही ट्रेन चालक अमरदीप कुमार ने इंजन का ब्रेक लगा कर किसी तरह ट्रेन को रोकने में सफल हुए.

Indian Railways News (बरही, हजारीबाग) : हजारीबाग जिला अंतर्गत कोडरमा- बरही रेलखंड पर मंगलवार की रात एक बड़ी घटना होने से बची. NH-31 रोड के चौड़ीकरण के लिए जवाहर पहाड़ तोड़े जाने के क्रम में बड़े-बड़े बोल्डर रेल पटरी पर आ गये. रात करीब ढाई बजे कोडरमा की ओर से एक मालगाड़ी हजारीबाग की ओर आ रही थी. रेलवे पुल पर अचानक बड़े-बड़े बोल्डर पर नजर पड़ते ही ट्रेन चालक अमरदीप कुमार ने इंजन का ब्रेक लगा कर किसी तरह ट्रेन को रोकने में सफल हुए.

ट्रेन इंजन कुछ बोल्डरों को कुचलते हुए रुकी. खैरियत हुआ कि ट्रेन रुक गयी और कोई अनहोनी घटना नहीं हुई. जिस रेलवे ब्रिज पर यह घटना हुई वह जवाहर घाटी में तिलैया डैम के पानी के ऊपर है. यदि ट्रेन नहीं रुकती, तो डैम में गिर जाने की संभावित खतरा था, जो ट्रेन चालक की सूझ-बूझ से टल गया.

सूचना मिलने पर धनबाद मंडल के वरीय मंडल अभियंता प्रीतम कुमार, सहायक मंडल अभियंता कोडरमा संजय कुमार, यातायात निरीक्षक हजारीबाग मनोज कुमार नीरज, कोडरमा वरीय अनुभाग अभियंता संजय कुमार, कनीय अभियंता शंभु कुमार रात भोर में घटनास्थल पर पहुंचे और पोकलेन मशीन लगा कर रेल पटरी से बोल्डर को हटाया.

Also Read: Jharkhand Crime News : जम्मू से ट्रांजिट रिमांड पर हजारीबाग पहुंचा शूटर अवतार सिंह, गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव समेत उसके दो गुर्गे की हत्या करने का आरोप

मंगलवार की रात रेलवे ब्रिज पर बड़े-बड़े बोल्डर को हटाने में बुधवार सुबह 8 बज गया. पटरी पर से सभी बोल्डर को हटाकर रेलवे ट्रैक को क्लियर किया गया. रेलवे ट्रैक के क्लियर होने के बाद ही इस रेलखंड पर रेल गाड़ियों का आवागमन बहाल हो पाया. करीब 5 घंटे तक यह रेल लाइन बंद रहा था.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें