21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways News : CM हेमंत सोरेन की बहन चक्रधरपुर DRM से मिली, इस रूट पर पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग

Indian Railways News (चक्रधरपुर ) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बहन सह ओड़िशा झामुमो प्रदेश अध्यक्ष अंजनी सोरेन चक्रधरपुर में DRM विजय कुमार साहू से मिली. इस दौरान चक्रधरपुर DRM को मांग पत्र सौंपी. इसमें ओड़िशा के बादाम पहाड़ से राउरकेला भाया टाटानगर तक पैसेंजर ट्रेन चलाये जाने की मांग की.

Indian Railways News (चक्रधरपुर, पश्चिमी सिंहभूम) : शुक्रवार देर शाम झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बहन सह ओड़िशा झामुमो प्रदेश अध्यक्ष अंजनी सोरेन चक्रधरपुर में DRM विजय कुमार साहू से मिली. मुलाकात के दौरान दक्षिण पूर्व रेलवे, गार्डेनरीच कोलकाता के महाप्रबंधक के नाम मंडल रेल प्रबंधक, चक्रधरपुर को एक मांग पत्र सौंपी. इस मांग पत्र में ओड़िशा के बादाम पहाड़ से राउरकेला भाया टाटानगर तक पैसेंजर ट्रेन चलाये जाने की मांग की.

इस संबंध में अंजनी सोरेन ने विधायक सुखराम उरांव के आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कही कि टाटानगर- बादाम पहाड़ रेललाइन 100 साल से अधिक पुरानी रेल लाइन है. इस रेल लाइन में सबसे अधिक लौह अयस्क पत्थर की ढुलाई होती है, जिससे चक्रधरपुर रेलवे डिवीजन को सबसे अधिक राजस्व की प्राप्ति होती है.

इस रेल लाइन में शुरू से सिर्फ एक पैसेंजर ट्रेन सुबह 6:00 बजे टाटानगर से चलकर बादाम पहाड़ तक जाती है. इस रेल से जन साधारण या ग्रामीण जनता को कोई सुविधा नहीं मिल पाती है, जिससे वे लोग विकास के मुख्यधारा से नहीं जुड़ पा रहे हैं. इस रेल लाइन में दूसरी पैसेंजर ट्रेन की मांग वर्षों पुरानी है.

Also Read: अब झारखंड दीदी बगिया से टिम्बर प्लांट की होगी खरीद, नर्सरी उद्यमियों के स्वरोजगार को मिलेगा बढ़ावा

ओड़िशा के बादाम पहाड़ से सुबह 6:00 बजे खुलकर भाया टाटानगर से राउरकेला तक चलाने की मांग की जाती रही है. इस रेल गाड़ी को चलाने से आम जनता को राजधानी दिल्ली, कोलकाता, भुवनेश्वर तक सीधा संपर्क हो सकता है. इससे समय की भी बचत होगी. टाटानगर- बादाम पहाड़ रेल लाइन को क्योंझर तक और गुरुमहिषणी से बालेसर तक संयोगीकरण किये जाने की मांग की गयी है. साथ ही साथ टाटा-बादाम पहाड़ रेलवे लाइन की विद्युतीकरण बादाम पहाड़ तक अविलंब पूरा करने को कहा गया है.

श्रीमती सोरेन ने कहा कि बादाम पहाड़ टर्मिनल स्टेशन में माल ढुलाई और रात्रिकालीन पैसेंजर ट्रेन रुकने के लिए अलग से रेलवे लाइन की व्यवस्था होनी चाहिए. साथ ही सभी रेलवे स्टेशनों में संपूर्ण साफ-सफाई की व्यवस्था भी किये जाने को कहा गया है. साथ ही स्टेशनों पर रेलगाड़ी में चढ़ने के लिए प्लेटफार्म को ऊंचा करने की भी अपील की गयी है.

मांगे नहीं मानी गयी, तो दो माह बाद भूख हड़ताल

श्रीमती सोरेन एवं पूर्व विधायक प्रह्लाद पूर्ति ने कहा कि चक्रधरपुर रेल मंडल यदि नई ट्रेन का परिचालन नहीं करती है और दूसरी मांगे पूरी नहीं करती है, तो दो माह के बाद रेल मंडल मुख्यालय में भूख हड़ताल किया जायेगा. जिसमें ओडिशा झारखंड मुक्ति मोर्चा की पूरी टीम शामिल होगी.

Also Read: कुचाई के बिरहोर बस्ती पहुंचा प्रशासन, डाकिया योजना के तहत मिला खाद्यान्न, कोरोना संक्रमण को लेकर किया जागरूक
मो मुस्तफा के शव को उतारने का आग्रह

डीआरएम से मुलाकात के दौरान बताया गया कि आजाद हिंद एक्सप्रेस में पुणे से मोहम्मद मुस्तफा आ रहे हैं. जिनकी मौत ट्रेन में ही हो गयी है. ट्रेन अभी रास्ते में ही है. वह जामदा के बोड़ ढुल्लू का रहने वाले हैं. डीआरएम से आग्रह करते हुए कहा गया कि उनके शव को चक्रधरपुर या जमशेदपुर में उतार कर उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था करें.

मौके पर विधायक सुखराम उरांव के पुत्र सन्नी उरांव, ओडिशा के पूर्व विधायक प्रह्लाद पूर्ति, केंद्रीय सदस्य पवन कुमार, मयूरभंज जिला अध्यक्ष दुबराज नाग, अमित शर्मा, विजय नाग, रंजीत सिंह, राहुल आदित्य, शिवनारायण रजक, तफज्जुल हुसैन आदि शामिल थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें