Loading election data...

Indian Railways News: कोडरमा-गया रेलखंड में ट्रैक पर गिरा मलवा, डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन ठप

कोडरमा-गया रेलखंड के रेल ट्रैक पर पहाड़ का मलवा गिरने से डाउन लाइन पर कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है. ट्रैक पर मलवा गिरने की जानकारी मिलते ही कर्मचारी और अधिकारी घटनास्थल की ओर निकल पड़े हैं. डेहरी ऑन सोन-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रुकी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2022 8:36 PM

Indian Railways News: धनबाद रेल मंडल (Dhanbad Railway Division) के कोडरमा- गया रेलखंड (Koderma- Gaya railway line) पर सोमवार की शाम घाट सेक्शन में पहाड़ का मलवा डाउन रेल लाइन पर गिर गई. जिससे डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित है. इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर जाने की तैयारी में जुटे हैं.

डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित

जानकारी के अनुसार, ग्रैंड कार्ड सेक्शन के बसकटवा तथा नाथगंज हॉल्ट के बीच सोमवार की शाम पहाड़ का मलवा रेल पटरी पर गिर गई. जिससे डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. यह घटना बसकटवा हॉल्ट तथा नाथगंज हॉल्ट के बीच डाउन लाइन के पोल नंबर 416/20 तथा 416/22 के बीच घटा.

ट्रैकमैन घटनास्थल की ओर रवाना

अप लाइन से गुजर रहे एक मालगाड़ी के चालक ने नजदीकी स्टेशन को घटना की जानकारी दी. उक्त सूचना पाते ही धनबाद रेल मंडल के अधिकारियों तथा कंट्रोल रूम में खलबली मच गई. धनबाद रेल कंट्रोल रूम के निर्देश पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से आनन-फानन में डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया. विभागीय निर्देश पर गुझंडी से सहायक अभियंता तथा कई ट्रैकमैन घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं.

Also Read: पत्थलगड़ी का बोर्ड हटाने से गुस्साए लोगों ने लातेहार के कई सरकारी ऑफिस में लगाया ताला, जानें पूरा मामला

डेहरी ऑन सोन-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रुकी

वहीं, धनबाद से अपर मंडल रेल प्रबंधक अशोक कुमार महतो के साथ इंजीनियरिंग विभाग के कई अधिकारी घटनास्थल की ओर जा रहे हैं. रेल सूत्रों की मानें, तो घटनास्थल पर ट्रैकमैन के पहुंचते ही 10 मिनट में डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू करा दिया जाएगा. इस घटना के कारण डेहरी ऑन सोन-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत कई मालगाड़ियां विभिन्न स्टेशनों पर रुकी है. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उम्मीद है कि जल्द ही ट्रैक से मलवा को हटा दिया जाएगा.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version