Railways News: श्री बंशीधर नगर में राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग, पलामू सांसद ने सदन में उठाया मामला

पलामू सांसद बीडी राम ने लोकसभा में गढ़वा के श्री बंशीधर नगर में राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग उठायी. उन्होंने कहा कि श्री बंशीधर नगर धार्मिक के साथ-साथ ऐतिहासिक महत्व का है. यहां हर साल काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. इस कारण राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव होने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2022 5:43 AM
an image

Indian Railways News: पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने लोकसभा में गढ़वा जिले के नगर उंटारी (श्री बंशीधर नगर) स्टेशन पर रांची नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या-12453/12454) के ठहराव से संबंधित मामला उठाया. श्री राम ने कहा कि उक्त ट्रेन सप्ताह में एक दिन रविवार को रांची से तथा शनिवार को नयी दिल्ली से चलती है. यह ट्रेन रांची से खुलने के बाद डालटेनगंज, गढ़वा रोड, रेणुकुट, चोपन, प्रयागराज व कानपुर होते हुए नयी दिल्ली पहुंचती है. गढ़वा रोड स्टेशन एवं नगर उंटारी स्टेशन के बीच 48 किलोमीटर की दूरी है, पर यह ट्रेन नगर उंटारी स्टेशन पर नहीं रुकती. इससे यात्रियों को परेशानी होती है.

श्री बंशीधर मंदिर का धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व है

नगर उंटारी स्थित श्री बंशीधर मंदिर के ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व को देखते हुए झारखंड सरकार एवं गृह मंत्रालय भारत सरकार ने उनके अनुरोध पर इस स्थान का नाम नगर उंटारी से बदल कर श्री बंशीधर नगर किया है़ उन्होंने सदन में कहा कि पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के धनबाद मंडल में पड़नेवाले गढ़वा जिले के गढ़वा रोड़-नगर उंटारी-चोपन रेल खंड पर स्थित श्री बंशीधर नगर को श्री बंशीधर धाम कहा जाता है. यहां पर श्री राधा कृष्णजी की 32 मन की विशुद्ध स्वर्ण प्रतिमा स्थापित है.

Also Read: बोकारो के हुरदाग और झुमरा पहाड़ में हाथियों ने कई घरों को किया क्षतिग्रस्त, डरे- सहमे हैं ग्रामीण

काफी संख्या में आते हैं श्रद्धालु

श्री बंशीधर नगर में स्थापित प्रतिमा अन्य स्थानों पर कहीं नहीं होने के कारण यहां पर हर साल काफी संख्या में देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है. सांसद ने सदन के माध्यम से रेल मंत्री से मांग की कि श्री बंशीधर नगर धाम के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को देखते हुए नगर उंटारी रेलवे स्टेशन (श्री बंशीधर नगर) पर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरू किया जाए.

Posted By: Samir Ranjan.

Exit mobile version