Indian Railways News: धनबाद-गोमो रूट की ट्रेनों से अगर आपको करनी है सफर,तो हो जायें अलर्ट, कई ट्रेनें हुई रद्द

jharkhand news: कोहरे के कारण धनबाद-गोमो से गुजरने वाली कई ट्रेनों का परिचालन रद्द हो गया है. वहीं, कई ट्रेनों के रूट में बदलाव भी किया है. एक दिसंबर से प्रभाव में आ गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2021 5:51 PM

IRCTC/Indian Railways News: ठंड शुरू होते ही कोहरे का असर ट्रेनों के परिचालन पर दिखने लगा है. यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के लिए रेलवे प्रशासन ने एक दिसंबर से कई ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा दी है. जबकि कई ट्रेनों के दिन में कमी की गयी है. कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट भी किया जा रहा है.

3 महीने तक रहेगा असर

रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों का पहिया तीन माह के लिए ब्रेक लगा दी है. दिसंबर के पहली तारीख से लेकर फरवरी अंतिम व मार्च के दो तारीख तक प्रभावित रहेगा. इससे आम यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. वहीं, जिन यात्रियों ने पहले ही टिकट रिजर्व करा रखा गया है, उन्हें भी दूसरा विकल्प तलाशना होगा.

पूरी तरह से ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

– ट्रेन संख्या (12988) अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी, 2021 तक रद्द रहेगी
– ट्रेन संख्या (12987) सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस दो दिसंबर से एक मार्च, 2022 तक
– ट्रेन संख्या (12357) कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस 30 नंवबर से 26 फरवरी, 2022 तक रद्द है
– ट्रेन संख्या (12358) अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस दो दिसंबर से 28 फरवरी, 2022 तक
– ट्रेन संख्या (18103) टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस (वाया गोमो) एक दिसंबर से 28 फरवरी, 2022 तक
– ट्रेन संख्या (18104) अमृतसर- टाटा एक्सप्रेस (वाया गोमो) एक दिसंबर से 2 मार्च, 2022 तक
– ट्रेन संख्या (12177) हावड़ा-मथुरा एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 25 फरवरी, 2022 तक
– ट्रेन संख्या (12178) मथुरा- हावड़ा एक्सप्रेस 6 दिसंबर से 28 फरवरी, 2022 तक
– ट्रेन संख्या (22857) संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस (वाया गोमो) 6 दिसंबर से 28 फरवरी, 2022 तक
– ट्रेन संख्या (22858) आनंद विहार- संतरागाछी एक्सप्रेस (वाया गोमो) 7 दिसंबर से एक मार्च, 2022 तक

Also Read: 3 महीने से प्रभार पर चल रहा धनबाद का बिनोद बिहारी महतो यूनिवर्सिटी,रूटीन कार्य छोड़ नहीं हो रहा कोई अन्य कार्य

इसके अलावा ट्रेन संख्या (12363-64) पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस हर शुक्रवार को रद्द रहेगी. वहीं, ट्रेन संख्या (13307) धनबाद-फिरोजपुर कैंट एक्सप्रेस हर गुरुवार को धनबाद से रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या (13308) फिरोजपुर कैंट-धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन फिरोजपुर से हर शनिवार को रद्द रहेगी.

हावड़ा-मथुरा एक्सप्रेस का होगा आंशिक समापन

रेलवे प्रशासन की ओर से बताया गया है कि 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन संख्या (02177) हावड़ा-मथुरा एक्सप्रेस का आंशिक समापन आगरा कैंट में किया जायेगा. यह गाड़ी आगरा कैंट और मथुरा के बीच रद्द रहेगी. 6 दिसंबर से 28 फरवरी तक मथुरा से खुलने वाली ट्रेन संख्या (02178) मथुरा-हावड़ा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ आगरा कैंट से किया जायेगा. यह गाड़ी मथुरा और आगरा कैंट के बीच रद्द रहेगी.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version