Indian Railways News: नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होने से 26 जनवरी तक कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, कई का रूट डायवर्ट

Indian Railways News: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होने से कई ट्रेनों को 26 जनवरी तक रद्द किया गया है. वहीं, कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया गया है. इसका असर दक्षिण पूर्व रेलवे के तहत चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों पर भी पड़ेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2022 7:56 PM
an image

Indian Railways News: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में खरसिया- रॉबर्टशन स्टेशन के बीच चौथी लाइन को जोड़ने के लिए प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य शुरू हाे गया है. इसके कारण कई ट्रेनों का परिचालन आगामी 26 जनवरी तक रद्द कर दिया गया है. वहीं, कई ट्रेनों का पुनर्निधारण और कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. इसका असर दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के यात्री ट्रेनों पर भी पड़ेगा. वहीं, दूसरी ओर, पावर ब्लॉक के कारण हटिया-यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी.

हटिया-यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी

दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलुरु रेल मंडल के अंतर्गत बानसवडि-हब्बल-लोट्टेगोलहल्ली रेलखंड पर ट्रैफिक तथा पावर ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण ट्रेन संख्या (12835) हटिया-यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन 18 और 25 जनवरी को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कृष्णराजपुरम-चनसंद्रा-यलहंका होकर यशवंतपुर जायेगी.

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण इन ट्रेनों को किया गया रद्द

– ट्रेन संख्या (08861) गोंदिया-झारसुगड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को 15 से 24 जनवरी तक रद्द कर दिया गया है
– ट्रेन संख्या (08862) झारसुगड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशन ट्रेन 16 से 25 जनवरी तक रद्द रहेगा
– ट्रेन संख्या (12870) हावड़ा-मुंबई CSMT एक्सप्रेस 21 जनवरी को रद्द
– ट्रेन संख्या (12869) मुंबई CSMT- हावड़ा एक्सप्रेस 23 जनवरी को रद्द
– ट्रेन संख्या (12767) हजूर साहिब नांदेड़- सांतरागाछी एक्सप्रेस 17 और 24 जनवरी को रद्द
– ट्रेन संख्या (12768) सांतरागाछी- हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस 19 और 26 जनवरी को रद्द
– ट्रेन संख्या (22843) बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 21 जनवरी को रद्द
– ट्रेन संख्या (22844) पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 23 जनवरी को रद्द
– ट्रेन संख्या (22170) सांतरागाछी- रानी कमलापति एक्सप्रेस 20 जनवरी को रद्द
– ट्रेन संख्या (22169) रानी कमलापति- सांतरागाछी एक्सप्रेस 19 जनवरी को रद्द
– ट्रेन संख्या (20822) सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 15 और 22 जनवरी को रद्द
– ट्रेन संख्या (20821) पुणे- सांतरागाछी एक्सप्रेस 17 और 24 जनवरी को रद्द

Also Read: Jharkhand news : नशे की हालत में रातभर नाली में गिरा रहा चाईबासा का एक युवक, ठंड से हुई मौत
इन ट्रेनों का हुआ पुनर्निधारण

– ट्रेन संख्या (12222) हावड़ा- पुणे दुरंतो एक्सप्रेस को 20 और 22 जनवरी को 05:45 बजे की बजाये हावड़ा से 07:45 बजे चलेगी
– ट्रेन संख्या (12262) हावड़ा-मुंबई CSMT दुरंतो एक्सप्रेस को 17, 18, 19 और 21 जनवरी को हावड़ा से 05:45 बजे की बजाये 07:45 बजे चलेगी

इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट

– ट्रेन संख्या (12859) मुंबई CSMT- हावड़ा एक्सप्रेस 15 और 23 जनवरी को मुंबई CSMT से छूटकर रायपुर-लखोली-टिटलागढ़-संबलपुर-झारसुगड़ा होकर डायवर्ट रूट पर चलेगी
– ट्रेन संख्या (12860) हावड़ा-मुंबई CSMT एक्सप्रेस 16 और 24 जनवरी को हावड़ा से छूटकर झारसुगड़ा-टिटलागढ़-लखोली-रायपुर होते हुए डायवर्ट रूट पर चलेगी.

Posted By: Samir Ranjan.

Exit mobile version