14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways News: गोमो से गया जा रही मालगाड़ी के 6 डिब्बों में लगी आग, टला बड़ा हादसा

Indian Railways News: गोमो से गया जा रही PMRG स्पेशल कोयला लदी मालगाड़ी के 6 डिब्बों में आग लग गयी. ट्रेन में लगी आग को पारसनाथ स्टेशन के पास दमकल कर्मियों ने काबू पाया. लोडिंग के दौरान डिब्बों में जले कोयले लोड होने की संभावना जतायी जा रही है.

Indian Railways News: धनबाद जिला अंतर्गत गोमो से गया जा रही पीएमआरजी स्पेशल कोयला लदी मालगाड़ी के 6 डिब्बों में आग लग गयी. डिब्बों से धुआं निकलता देख तत्काल धनबाद कंट्रोल रूप को सूचित किया गया. कुछ देर बाद पारसनाथ स्टेशन पर मालगाड़ी को रोककर आग पर काबू पाया गया.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, पीएमआरजी कोयला लदे स्पेशल मालगाड़ी खानूडीह से पंजाब के हिसार जा रही थी. ट्रेन गोमो से बुधवार की सुबह 5:05 बजे खुली. भोलीडीह हॉल्ट के कर्मचारियों ने कई डिब्बों से धुआं निकलते देख तुरंत मामले की जानकारी धनबाद कंट्रोल रूम को दिया. मालगाड़ी के डिब्बों में आग की खबर पाकर कंट्रोल रूप के कर्मचारियों के बीच खलबली मच गई.

पहले निमियाघाट स्टेशन पर रुकी ट्रेन

ट्रेन को आनन-फानन में निमियाघाट स्टेशन पर रोकी गई. ट्रेन निमियाघाट स्टेशन में मेन लाइन पर रुकी थी. इस वजह से ट्रेन को पारसनाथ स्टेशन भेज दिया गया. घटना की सूचना पाते ही आग बुझाने के लिए गिरिडीह से दमकल भेजा गया. लेकिन, इसी बीच दमकल का पानी खत्म हो गया. इसके बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका.

Also Read: Jharkhand: भोजपुरी व मगही को क्षेत्रीय भाषा शामिल करने का विरोध कर छात्रों का बयान, लड़ाई सीधे सरकार से
पारसनाथ स्टेशन के पास आग पर काबू पाया गया

रेल अधिकारियों ने तुरंत गोमो से फायर फाइटिंग के कर्मचारियों को पारसनाथ भेजा. फायर फाइटिंग के कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. जिसके बाद रेल अधिकारियों ने राहत की सांस ली है. सूत्रों की माने, तो गार्ड ब्रेक यान से 20वें, 21वें, 33वें, 37वें, 39वें तथा एक अन्य बोगी में आग लगी थी. घटना के पीछे साइडिंग में जला हुआ कोयला मालगाड़ी में लोड होने की संभावना जतायी जा रही है.

रिपोर्ट : वेंकटेश शर्मा, गोमो, धनबाद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें