Indian Railways News: कब से परिवर्तित मार्ग से चलेंगी गंगा सतलज व जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस? ये है अपडेट

उत्तर रेलवे अंतर्गत लखनऊ मंडल में बाराबंकी स्टेशन पर होने वाले यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. इस दौरान धनबाद स्टेशन होकर चलने वाली ट्रेनों का मार्ग बदला गया है. अलग-अलग दिनों में ट्रेनों का मार्ग बदला गया है. रेलवे ने इसकी सूचना जारी कर दी है.

By Guru Swarup Mishra | December 10, 2023 9:28 PM

धनबाद: उत्तर रेलवे अंतर्गत लखनऊ मंडल में बाराबंकी स्टेशन पर होने वाले यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. इस दौरान धनबाद स्टेशन होकर चलने वाली ट्रेनों का मार्ग बदला गया है. अलग-अलग दिनों में ट्रेनों का मार्ग बदला गया है. रेलवे ने इसकी सूचना जारी कर दी है. करीब एक माह तक ट्रेनों के परिचालन पर असर रहेगा.

इस मार्ग से चलेगी ट्रेन

16 दिसंबर से 14 जनवरी तक हावड़ा से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 13009 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी- मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़- लखनऊ होकर, 16 दिसंबर से 14 जनवरी तक योग नगरी ऋषिकेश से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 13010 योग नगरी ऋषिकेश- हावड़ा दून एक्सप्रेस लखनऊ- मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़- वाराणसी होकर चलेगी. 11 दिसंबर से 14 जनवरी तक कोलकाता से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस वाराणसी- मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़- लखनऊ होकर चलेगी.

Also Read: झारखंड: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ XLRI के प्लेटिनम जुबली समारोह में बोले, जमशेदपुर नवाचार व उद्यम का है प्रतीक

ये ट्रेनें इस मार्ग से चलेंगी

11 दिसंबर से 14 जनवरी तक जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 13152 जम्मूतवी- कोलकाता एक्सप्रेस लखनऊ- मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़- वाराणसी होकर चलेगी. 11 दिसंबर से 14 जनवरी तक धनबाद से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 13307 धनबाद-फिरोजपुर कैंट गंगा-सतलज एक्सप्रेस वाराणसी- मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़- लखनऊ होकर और 11 दिसंबर से 14 जनवरी तक फिरोजपुर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 13308 फिरोजपुर कैंट- धनबाद गंगा-सतलज एक्सप्रेस लखनऊ- मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़- वाराणसी होकर चलेगी.

Also Read: ‘राग दरबारी:पचपन साल के बाद’ पर प्रभात खबर के फीचर एडिटर विनय भूषण से विशेष बातचीत में क्या बोलीं ममता कालिया?

Next Article

Exit mobile version