16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यू गिरिडीह-रांची इंटरसिटी ट्रेन की सौगात, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी बोली- वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी

न्यू गिरिडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन 12 सितंबर से होगा. 13 सितंबर से इस ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा. इस संबंध में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो रही है.

Jharkhand News: केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने जनता की सहूलियत को लेकर गिरिडीह से रांची तक चलने वाले इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का सौगात दिया है. मंगलवार 12 सितंबर, 2023 से गिरिडीह न्यू रेलवे स्टेशन से ट्रेन का परिचालन शुरू होगा. इससे विद्यार्थियों, व्यावसायियों व मरीजों के अलावा आमलोगों को रांची पहुंचने में सुविधा होगी. उक्त बातें सोमवार को परिसदन भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कही.

क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी

उन्होंने कहा कि यहां के लोग वर्षों से इसकी मांग कर रहे थे. केंद्र सरकार ने जनता की मांग की स्वीकृति प्रदान की है. कहा कि केंद्र सरकार की प्राथमिकता में झारखंड है. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत केंद्र सरकार ने इस प्रदेश को साढ़े पांच सौ करोड़ रुपये दिये हैं. बिजली समस्या का भी समाधान किया गया है.

Also Read: PHOTOS : हजारीबाग में 11850 युवाओं को मिला ऑफर लेटर, खिल उठे चेहरे

हेमंत सरकार पर निशाना

केंद्रीय मंत्री ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि राज्य सरकार विकास को लेकर शिथिल है. हेमंत सरकार को काम करने की इच्छा नहीं है. राज्य के विकास को लेकर हेमंत सरकार में इच्छा शक्ति का अभाव है. राज्य सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पायी है. गावां में इलाज में देरी से महिला की मौत के संदर्भ में उन्होंने कहा कि आवागमन को लेकर पुल निर्माण का कार्य राज्य सरकार को करना है, लेकिन राज्य सरकार गंभीर नहीं है.

सीएसआर के तहत विकास की कई योजनाओं को दिया जायेगा मूर्त्त रूप

उन्होंने कहा कि सीएसआर मद से विकास की कई योजनाओं को मूर्त्त रूप दिया जायेगा. इसके तहत गेल, सेल और सीसीएल अपना सामाजिक दायित्व का निर्वाह कर रही है. इनके माध्यम से करोड़ों की योजनाओं को मूर्त्त रूप दिया जायेगा. जिले में कई योजनाओं को क्रियान्वित की जायेगी. जनहितार्थ मोबाइल मेडिकल वेन, स्कूलों में कमरा, चाहरदिवारी, स्कूलों में जिम, कम्युनिटी सेंटर, पेयजल व्यवस्था समेत अन्य योजनाओं का लाभ जनता को मिलेगा. जरेडा के माध्यम से झारखंडधाम सहित सात अन्य सार्वजनिक स्थानों में हाईमास्ट लाइटस लगाया जायेगा.

Also Read: दुमका : अमृत वाटिका के लिए बीजेपी जमा कर रही मिट्टी, पूर्व मंत्री डॉ लोईस मरांडी भी हुई शामिल

दो मोबाइल मेडिकल वेन का लोकार्पण

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने गेल द्वारा प्रदत्त दो मोबाइल मेडिकल वेन का लोकार्पण किया. कहा कि इसके माध्यम से आम जनता को चिकित्सा उपलब्ध कराया जायेगा. हरेक गांव में जाकर मरीजों का इलाज होगा. इसमें डॉक्टर, नर्स, दवाई आादि उपलब्ध होगी. इस बाबत गेल के कार्यकारी निदेशक अनूप गुप्ता ने बताया कि जिले को उपलब्ध कराये गये दो मोबाइल मेडिकल वेन में डॉक्टर-नर्स के अलावे तमाम चिकित्सीय व्यवस्था उपलब्ध है. गांव के लोगों को उसके घर तक जाकर इलाज किया जायेगा. कहा कि लगभग ढ़ाई करोड़ की लागत से जिम निर्माण, आरओएम, स्कूल कमरा आदि व्यवस्थाओं पर काम किया जायेगा.

सीसीएल व सेल भी करायेगा विकास के कई कार्य

इस मौके पर सीसीएल सीएसआर जीएम बालकृष्ण लाडो ने कहा कि सीसीएल की ओर से 11 स्कूलों में कमरा निर्माण को लेकर 1.82 करोड़ रुपये, पांच सामुदायिक भवन को लेकर 75 लाख रुपये, सरिया कॉलेज में कमरा निर्माण को लेकर 38 लाख रुपये खर्च करेगा. इसके अलावा बोरिंग, चाहरदिवारी निर्माण आदि कार्य किये जायेंगे. इस मौके पर सेल के संचार प्रमुख उज्जवल भाष्कर ने बताया कि जिले के पांच गांव क्रमश: गजकुंडा, खटोरी, चौधरीबांध आदि में कम्युनिटी सेंटर का निर्माण होगा. यह बहुउद्देश्यीय होगा. इसकी लागत 75 लाख होगी.

Also Read: रामगढ़ : बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर किया प्रहार, बोले- राज्य में लूट व भ्रष्टाचार का बोलबाला

ये थे मौजूद

इस मौके पर गिरिडीह एरिया के महाप्रबंधक बासब चौधरी, परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह, एसी विलशन भेंगरा, डीइओ नीलम आइलिन टोप्पो, भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, चुन्नूकांत, सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव, मुकेश जालान, कामेश्वर पासवान, विनय कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

न्यू गिरीडीह-रांची इंटरसिटी का बरही में ठहराव नहीं, लोगों में नाराजगी

दूसरी ओर, न्यू गिरिडीह- इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का उदघाटन 12 सितंबर को होगा. 13 सितंबर से इसका नियमित परिचालन होगा. ईस्ट सेंटर रेलवे हाजीपुर ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. यह ट्रेन न्यू गिरिडीह व रांची के बीच जमुआ, धनवार, महेशपुर होल्ट, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना, मेसरा, टाटीसिलवे स्टेशन पर रुकेगी. बरही में इसका ठहराव नहीं दिया गया है. इससे बरही के लोगों में निराशा है. बरही प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल मन्नान वारसी व बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर ने कहा है कि उद्घाटन के दिन बरही स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन कर नाराजगी जतायी जायेगी. बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव ने कहा न्यू गिरिडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का बरही स्टेशन पर ठहराव यहां के लोगों की मांग रही है, पर ठहराव नहीं दिया गया. जो बरही के साथ अन्याय है. बरही व्यवसायी संघ के अध्यक्ष कपिल केसरी ने कहा कि बरही के व्यवसायियों के हित में गिरिडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का बरही में ठहराव दिया जाना चाहिए था. इससे बरही के व्यवसायियों को सहूलियत होती. पर, ऐसा नहीं किया किया जो निराशाजनक है.

Also Read: डुमरी उपचुनाव रिजल्ट : बाबूलाल मरांडी ने मतदाताओं का जताया आभार, बोले- चुनाव हारे हैं मैदान नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें