Indian Railways News: जामताड़ा वासियों के लिए खुशखबरी, पटना-पुरी एक्सप्रेस का होगा ठहराव

पटना-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन अब जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी. इसको लेकर दुमका सांसद सुनील सोरेन और जामताड़ विधायक डॉ इरफान अंसारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखायी. इस ट्रेन के ठहराव से क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. वहीं, प्लेटफार्म पर फुट ओवरब्रिज का भी उद्घाटन किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2023 6:26 PM
an image

Indian Railways News: जामताड़ा वसियों के लिए खुशखबरी है. अब पटना-पुरी एक्स्रपेस ट्रेन का ठहराव जामताड़ा रेलवे स्टेशन में होगा. इसको लेकर दुमका सांसद सुनील सोरेन और जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने संयुक्त रूप से पटना-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज को लेकर हरी झंडी दिखायी. वहीं, जामताड़ा स्टेशन के प्लेटफार्म एक और दो के बीच फुट ओवरब्रिज का उद्घाटन किया.

पुरी-पटना-पुरी एक्सप्रेस का ठहराव शुरू

बता दें कि ट्रेन संख्या (18449) पुरी-पटना एक्सप्रेस एक मई को पुरी से रवाना होकर दो मई को 02.54 बजे जामताड़ा पहुंची और 02.56 बजे जामताड़ा से रवाना हुई. वहीं, ट्रेन संख्या (18450) पटना-पुरी एक्सप्रेस तीन मई को पटना से रवाना होकर उसी दिन 14.00 बजे जामताड़ा पहुंची और 14.02 बजे जामताड़ा से रवाना हुई.

प्रधानमंत्री और रेलमंत्री को बधाई

इस मौके पर दुमका सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 13185/13186, 18181/18182, 13287/13288 और 18449/18450 का ठहराव होगा. इसके लिए प्रधानमंत्री और रेलमंत्री को धन्यवाद दिया. कहा कि लंबे समय से स्थानीय लोगों की मांग आज पूरी हुई.

Also Read: West Bengal News: राजू झा हत्याकांड में रांची से 2 आरोपी गिरफ्तार, 10 दिनों की पुलिस रिमांड

झारखंड का सामाजिक-आर्थिक विकास होगा

दुमका सांसद ने कहा कि जामताड़ा में इन ट्रेनों के रुकने से व्यापारियों, किसानों, कारीगरों और आमलोगों को काफी मदद मिलेगी, जिससे झारखंड का सामाजिक-आर्थिक विकास होगा. इस अवसर पर विधायक इरफान अंसारी ने भी लोगों को संबोधित किया.

फुट ओवरब्रिज का हुआ उद्घाटन

सांसद ने जामताड़ा स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज (एफओबी) का भी उद्घाटन किया. 6.10 मीटर चौड़ा और 36.3 मीटर लंबा यह फुट ओवरब्रिज पांच करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. यह जामताड़ा स्टेशन के दोनों प्लेटफॉर्म एक और दो को जोड़ेगा और दैनिक यात्रियों के लिए विशेष रूप से भीड़-भाड़ वाले समय के दौरान काफी मदद करेगा.

Exit mobile version