Indian Railways News: धनबाद-गया रेल मार्ग पर हीरोडीह में मालगाड़ी दुर्घटना मामले में रेलवे के जेई सस्पेंड
मालगाड़ी दुर्घटना मामले में चालक अश्विनी पटेल, सहायक चालक कमल कुमार व गार्ड एमपी यादव ने लिखित बयान दिया है. गार्ड ने अपने बयान में बताया कि चालक से बात करने पर पता चला कि रेल पैनल लटक गया है. उसी दौरान अप लाइन से आ रही मालगाड़ी से रेल पैनल की टक्कर हो गई.
धनबाद: धनबाद-गया रेल मार्ग के हीरोडीह में 26 मार्च की अहले सुबह मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले में रेलवे कोडरमा के (पाथवे निर्माण) विभाग के जेई धर्मपाल कुमार को जिम्मेदार ठहराते हुए सस्पेंड कर दिया गया है. मामले को लेकर डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने जांच कमेटी का गठन किया था. कमेटी ने जांच में पाया कि मालगाड़ी की दोनों फ्लैप डोर ठीक से लॉक नहीं होने के कारण दुर्घटना हुई. जांच कमेटी की ओर से डीआरएम को रिपोर्ट सौंपने के बाद जेई को सस्पेंड किया गया है.
करीब चार घंटे तक रेल सेवा प्रभावित रही थी
कमेटी की ओर से सौंपी गयी रिपोर्ट में बताया गया है कि फ्लैप डोर लॉक नहीं होने से रेल पैनल छिटक गया और गिरने लगा. रेल पैनल के छिटकने और मालगाड़ी के इंजन में फंसने से इंजन क्षतिग्रस्त हुआ. रेल पैनल दूसरी मालगाड़ी से भी टकरा गयी. घटना के कुछ समय बाद ही हावड़ा और सियालदह राजधानी, जोधपुर, मुंबई मेल समेत कई ट्रेनें उस ट्रैक से गुजरने वाली थी. अप और डाउन की सभी ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशन पर रोकना पड़ा. दुर्घटना से करीब चार घंटे तक रेल सेवा प्रभावित रही.
Also Read: झारखंड: जमशेदपुर में एक मरीज निकला कोरोना पॉजिटिव, H3N2 के मिले 4 संदिग्ध, TMH में एडमिट
वैगन में लदे 10 रेल पैनल को भी हुआ नुकसान
मालगाड़ी में रेलवे के 10 रेल पैनल लदे थे. फ्लैप डोर लॉक नहीं होने के कारण दुर्घटना के दौरान सभी मालगाड़ी से नीचे गिर गये. वही तीन रेल पैनल मालगाड़ियों में घुस कर फंस गए. जिन्हें इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों ने वेल्डिंग और कटिंग कर निकाला.
चालक, सहायक चालक व गार्ड का बयान किया गया दर्ज
मालगाड़ी दुर्घटना मामले में चालक अश्विनी पटेल, सहायक चालक कमल कुमार व गार्ड एमपी यादव ने लिखित बयान दिया है. गार्ड ने अपने बयान में बताया कि कोडरमा स्टेशन से अहले सुबह 3.40 बजे मालगाड़ी खुली. वही 3.49 बजे लाराबाद थ्रू लेन पास करने के बाद मालगाड़ी अचानक खड़ी हुई तो प्रेशर जीरो पाया. चालक से बात करने पर पता चला कि रेल पैनल लटक गया है. उसी दौरान अप लाइन से आ रही मालगाड़ी से रेल पैनल की टक्कर हो गई.
दुर्घटना में उपकरण के क्षतिग्रस्त होने से रेलवे को हुआ नुकसान
ब्रेक सिलिंडर- 25 हजार रुपये
सैंड बॉक्स-तीन हजार रुपये
डैंपर-50 हजार रुपये
कैटर गार्ड-25 हजार रुपये
एक्सल बॉक्स कवर-10 हजार रुपये
टेक्नोमीटर- 41,260 रुपये
दूसरे इंजन का कैटल गार्ड-25 हजार रुपये
ब्रेक सिलिंडर पाइप- एक हजार रुपये
ब्रेक असेंबली रॉड-एक हजार रुपये