Indian Railway: यात्रीगण ध्यान दें, आज नहीं चलेगी गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर, इन ट्रेनों का बदला रूट

Indian Railways News: पूर्व मध्य रेलवे पर समस्तीपुर मंडल की हरीनगर और चमुआ स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2022 12:13 PM
an image

Indian Railways News: पूर्व मध्य रेलवे पर समस्तीपुर मंडल की हरीनगर और चमुआ स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने दी है. ट्रेन के निरस्त होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. जिन यात्रियों को ट्रेन से यात्रा करना है तो घर से निकलने से पहले ट्रेन की समय और उसके बारे में जानकारी ले लें.

यह ट्रेन रहेंगी कैंसिल

  • गोरखपुर से 28 जून, 2022 को चलने वाली 05498 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

  • नरकटियागंज से 28 एवं 29 जून, 2022 को चलने वाली 05497 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

इन ट्रेनों का बदला रहेगा रास्ता

  • आनन्दविहार टर्मिनस से 27 एवं 28 जून, 2022 को चलने वाली 15274 आनन्दविहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सपे्रस सिसवा बाजार एवं भैरोगंज स्टेषनों के मध्य 100 मिनट नियत्रित कर चलायी जायेगी.

  • वहीं दक्षिण मध्य रेलवे क़े काजीपेट – बल्हारशाह खंड पर बिशुगीर – शरीफ उप्पल स्टेशन के बीच रेल लाइन का विद्युतीकरण सहित तीसरी लाइन निर्माण का कार्य चल रहा है जिसके चलते विभिन्न तिथियों में कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा.

  • गोरखपुर से 09 जुलाई, 2022 को चलने वाली 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग इटारसी-खण्डवा-अकोला-पूर्णा-सिकन्दराबाद के रास्ते चलायी जायेगी.

  • गोरखपुर से 09 जुलाई, 2022 को चलने वाली 05303 गोरखपुर-एर्नाकूलम विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग इटारसी-खण्डवा-अकोला-पूर्णा-सिकन्दराबाद-वारंगल के रास्ते चलायी जायेगी.

Also Read: Agneepath Scheme के खिलाफ जयंत चौधरी ने खोला मोर्चा, पश्चिमी यूपी में महापंचायत आज

  • बरौनी से 11 एवं 18 जुलाई, 2022 को चलने वाली 12521 बरौनी-एर्नाकूलम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नागपुर-गोंडिया-रायपुर-टिटलागढ़-विजयानगरम्-दुवादा-विजयवाड़ा के रास्ते चलायी जायेगी.

  • सिकन्दराबाद से 27 जून से 20 जुलाई, 2022 तक चलने वाली 12791 सिकन्दराबाद-दानापुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सिकन्दराबाद-निजामाबाद-पेडड्ापल्ली के रास्ते चलायी जायेगी.

  • दानापुर से 26 जून से 19 जुलाई, 2022 तक चलने वाली 12792 दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पेडड्ापल्ली-निजामाबाद-सिकन्दराबाद के रास्ते चलायी जायेगी.

रिपोर्टर – कुमार प्रदीप

Exit mobile version