Indian Railways News: सप्ताह में 6 दिन चलेगी हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस, 18 मई को दिखायी जाएगी हरी झंडी
वंदे भारत एक्सप्रेस जल्द ही हावड़ा से पुरी चलेगी. यह सप्ताह में छह दिन चलेगी. 18 मई को हरी झंडी दिखायी जाएगी. ओडिशा में वंदे भारत एक्सप्रेस का पहला पूर्ण सफल परीक्षण 28 अप्रैल को हुआ था. ट्रेन का ट्रायल रूट हावड़ा से पुरी और पुरी से हावड़ा था.
Indian Railways News: हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन चलेगी. इस ट्रेन के कुल छह स्टॉपेज होंगे. इस बात की जानकारी रेल मंत्रालय के विश्वसनीय रिपोर्ट में दी गयी है. इसमें कहा गया है कि वंदे भारत एक्सप्रेस को 18 मई (गुरुवार) को हरी झंडी दिखायी जायेगी.
सफल हुआ था पहला परीक्षण
मालूम हो कि ओडिशा में वंदे भारत एक्सप्रेस का पहला पूर्ण सफल परीक्षण 28 अप्रैल को हुआ था. ट्रेन का ट्रायल रूट हावड़ा से पुरी और पुरी से हावड़ा था. पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा से सुबह 6:10 बजे खुली. इसके बाद यह खड़गपुर, भद्रक, जाजपुर, कटक स्टेशनों पर 2-2 मिनट रुकी. इसके बाद भुवनेश्वर और खुर्दा पहुंची जहां दो-दो मिनट रुकी. फिर ट्रेन दोपहर 12:32 बजे पुरी पहुंची थी.
तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की मांग
हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस के पहले पूर्ण परीक्षण के बाद ओडिशा के परिवहन मंत्री टुकुनी साहू ने 28 अप्रैल, 2023 को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक पत्र लिखा था. पत्र में उन्होंने ओडिशा में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या कम से कम तीन बढ़ाने का आग्रह किया.
पीएम मोदी दिखा सकते हैं हरी झंडी
वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत कर सकते हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस पूरी तरह से भारत में निर्मित है और यह भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन है. इसने भारत में अपनी पहली यात्रा नयी दिल्ली से वाराणसी तक शुरू की. वंदे भारत एक्सप्रेस में बायो-वैक्यूम शौचालय, पूर्ण वाई-फाई ऑनबोर्ड, पूरी तरह से स्वचालित दरवाजे, उन्नत जीपीएस आधारित सिस्टम जैसी कई अनूठी विशेषताएं हैं, ट्रेनों में विकलांगों के अनुकूल क्षेत्र भी हैं. ट्रेनों के टिकट में एक्सप्रेस में दो वक्त के भोजन की कीमत शामिल है