Indian Railways News: IRCTC ने लाया इंटरनेशनल टूर पैकेज, इतने रुपये में करें भूटान की यात्रा, जानें डिटेल्स

Bhutan Tour: आप अगर विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आपको रहना-खाना और आने-जाने के लिए टिकट की सुविधा दी गई है. चलिए जानते हैं विस्तार से.

By Shweta Pandey | October 6, 2023 1:27 PM
undefined
Indian railways news: irctc ने लाया इंटरनेशनल टूर पैकेज, इतने रुपये में करें भूटान की यात्रा, जानें डिटेल्स 9

Bhutan Tour: आप अगर विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिएभ शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आपको रहना-खाना और आने-जाने के लिए टिकट की सुविधा दी गई है. चलिए जानते हैं विस्तार से.

Indian railways news: irctc ने लाया इंटरनेशनल टूर पैकेज, इतने रुपये में करें भूटान की यात्रा, जानें डिटेल्स 10

भूटान टूर पैकेज

अगर आप इंटरनेशनल टूर का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC द्वारा लॉन्च किए गए इस टूर पैकेज का आप लाभ ऊठा सकते हैं.

Indian railways news: irctc ने लाया इंटरनेशनल टूर पैकेज, इतने रुपये में करें भूटान की यात्रा, जानें डिटेल्स 11

ये मिलेगी सुविधा

आपको अगरतला रेलवे स्टेशन से कंचनजंगा एक्सप्रेस से 3 एसी में सफर करके Coochbehar Railway station पहुंचना होगा. इसके बाद यहां से आपको भूटान सफर शुरू हो जाएगी.

Also Read: Goa Fashion Tips: जा रहे हैं गोवा घूमने तो ड्रेसिंग सेंस से न करें कंप्रोमाइज
Indian railways news: irctc ने लाया इंटरनेशनल टूर पैकेज, इतने रुपये में करें भूटान की यात्रा, जानें डिटेल्स 12

इन जगहों पर घूमाया जाएगा

आईआरसीटीसी के इस टूप पैकेज में आपको भूटान की फेमस जगहें जैसे Thimphu, Punakha और Paro घूमाया जाएगा. खास बात यह है कि इस पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा दी जाएगी.

Indian railways news: irctc ने लाया इंटरनेशनल टूर पैकेज, इतने रुपये में करें भूटान की यात्रा, जानें डिटेल्स 13

कितने दिन का है यह टूर

बता दें इस टूर पैकेज में आपको कुल 8 दिन और 7 रात भूटान घूमाया जाएगा. इस पैकेज में आपको कई ऐतिहासिक जगहों को देखने का मौका मिलेगा. अगर आप यहां अकेल जा रहे हैं तो आपको 71,369 रुपये देने होंगे. दो लोगों को 51,839 रुपये देने होंगे और तीन लोगों को 50,274 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से देने होगा.

Indian railways news: irctc ने लाया इंटरनेशनल टूर पैकेज, इतने रुपये में करें भूटान की यात्रा, जानें डिटेल्स 14

भूटान में घूमने लायक जगहें

अगर आप भूटान घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां पर सैर करने के लिए बहुत ही खूबसूरत जगहें हैं. उन्हीं जगहों में से एक है थिम्पू. थिम्पू भूटान की राजधानी और सबसे बड़ा शहर है. थिम्पू अपने शानदार दृश्यों और समृद्ध संस्कृति के लिए जाना जाता है.

Indian railways news: irctc ने लाया इंटरनेशनल टूर पैकेज, इतने रुपये में करें भूटान की यात्रा, जानें डिटेल्स 15

ट्रॉन्गसा भूटान का एक पहाड़ी शहर है. यह देश का एक खूबसूरत शहर है. अगर आप भूटान घूमने आ रहे हैं तो ट्रॉन्गसा घूमने जा सकते हैं. यह जगह सैर करने के लिए बहुत ही बेस्ट है.

Indian railways news: irctc ने लाया इंटरनेशनल टूर पैकेज, इतने रुपये में करें भूटान की यात्रा, जानें डिटेल्स 16

त्रासीगंग

वैसे भूटान में हर साल लाखों पर्यटक घूमने आते हैं. यहां पर बहुत सारी खूबसूरत जगहें हैं जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. उन्हीं जगहों में एक त्रासीगंग है. यह भूटान का एक जिला है. जो पहाड़ों की बीच बसा हुआ है.

Also Read: IRCTC लेकर आया है बेस्ट टूर पैकेज, 6 रात और 7 दिन करें सिंगापुर और मलेशिया में चिल्ल, नवंबर में होगा शुरू

Next Article

Exit mobile version