IRCTC/Indian Railways: रुकिये! कहीं आप भी तो बिहार के इस ट्रेन में टिकट बुक नहीं कर रहे, लॉकडाउन से रद्द है ट्रेन फिर भी बुकिंग है चालू
दरभंगा से अमृतसर जानेवाली 05211 जननायक एक्सप्रेस का लॉकडाउन में जब परिचालन बंद हुआ, तो अबतक शुरू नहीं हो सका है. लेकिन उस ट्रेन में बुकिंग दिसंबर से ही चल रही है. बिहार से अमृतसर जानेवालों की बड़ी संख्या होने के कारण करीब तीन महीने से रोज ट्रेन कैंसिल होने के बाद भी लोग परिचालन शुरू होने की उम्मीद में टिकट बुक करा रहे हैं. अभी आठ मार्च तक वेटिंग मिल रहा है, तो 31 मार्च तक बुकिंग की सुविधा है. इस स्पेशल ट्रेन में केवल बैठने की व्यवस्था है. कुल 2400 सीट है. स्थिति यह है कि पांच दिन चलने वाली इस ट्रेन में 15 मार्च तक औसतन करीब एक हजार टिकट बुक है. इसके बाद सात सौ से आठ सौ टिकट बुक है.
नितेश कुमार, मुजफ्फरपुर: दरभंगा से अमृतसर जानेवाली 05211 जननायक एक्सप्रेस का लॉकडाउन में जब परिचालन बंद हुआ, तो अबतक शुरू नहीं हो सका है. लेकिन उस ट्रेन में बुकिंग दिसंबर से ही चल रही है. बिहार से अमृतसर जानेवालों की बड़ी संख्या होने के कारण करीब तीन महीने से रोज ट्रेन कैंसिल होने के बाद भी लोग परिचालन शुरू होने की उम्मीद में टिकट बुक करा रहे हैं. अभी आठ मार्च तक वेटिंग मिल रहा है, तो 31 मार्च तक बुकिंग की सुविधा है. इस स्पेशल ट्रेन में केवल बैठने की व्यवस्था है. कुल 2400 सीट है. स्थिति यह है कि पांच दिन चलने वाली इस ट्रेन में 15 मार्च तक औसतन करीब एक हजार टिकट बुक है. इसके बाद सात सौ से आठ सौ टिकट बुक है.
05211 स्पेशल ट्रेन रद्द लेकिन टिकट कट रहा
दरभंगा से अमृतसर जानेवाली 05211 स्पेशल ट्रेन के रद्द होने के बाद भी आइआरसीटीसी के वेबसाइट पर ट्रेन का टिकट कट रहा है. स्थिति यह है कि अभी आठ मार्च तक वेटिंग है. रेलवे की लापरवाही से रोज सैकड़ों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. टिकट कंफर्म होने के बाद सामान लेकर वे जंक्शन पर आते हैं, तो उन्हें मायूसी हाथ लगती है. उनका पैसा भी कट जाता है और यात्रा भी नहीं कर पा रहे हैं.
कोरोना काल में ट्रेन को रद्द किया गया था
कोरोना काल में ट्रेन को रद्द किया गया था. पिछले साल दिसंबर में अन्य ट्रेनों के साथ इसके परिचालन की घोषणा हुई, लेकिन अबतक ट्रेन चली नहीं. दरभंगा अमृतसर स्पेशल मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली मुख्य ट्रेनों में एक है. कोरोना काल से पहले ट्रेन 15 दिन पहले से रिग्रेट होती थी.
Also Read: Bihar Train News: बर्निंग ट्रेन बनने से बची कोलकाता-दरभंगा स्पेशल, बिहार में ग्रामीणों की सूझबूझ से टला बड़ा रेल हादसा
रात में खुलती है ट्रेन, रोज सैकड़ों यात्री पहुंचते हैं जंक्शन
जंक्शन पर दरभंगा अमृतसर स्पेशल का दरभंंगा से शाम 5.20 बजे खुलने का समय है. वहां से ट्रेन वाया लहेरिया सराय, समस्तीपुर के रास्ते मुजफ्फरपुर रात 8.20 बजे पहुंचती है. जंक्शन पर रोज ट्रेन पकड़ने सैकड़ों यात्री आते हैं. जब वे ट्रेन के बारे में पूछताछ करते हैं, तो उन्हें जानकारी मिलती है कि ट्रेन रद्द है. वहीं ऑनलाइन टिकट काटने वाले एजेंट भी उन्हें पैसा देने से मना कर रहे हैं. ऐसे में यात्रियों को नुकसान होता है.
पूर्व में भी रद्द ट्रेनों की हो चुकी है बुकिंग
आइआरसीटीसी (IRCTC)के वेबसाइट से 22 फरवरी तक रद्द ट्रेनों की टिकट काटी गयी थी. इसमें कोलकाता मुजफ्फरपुर कोलकाता तिरहुत एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर अहमदाबाद मुजफ्फरपुर स्पेशल, सीतामढ़ी आनंद विहार सीतामढ़ी स्पेशल, पोरबंदर स्पेशल समेत अन्य ट्रेनें शामिल थीं. रेलवे ने इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी थी.
कहते हैं अधिकारी
ट्रेन में बुकिंग हो रही है, इसकी जानकारी नहीं है. ट्रेन तो रद्द है. यह गंभीर मामला है. चेक कराया जायेगा. आइआरसीटीसी से बात कर इसकी जानकारी ली जायेगी.
चंद्रशेखर प्रसाद, सीनियर डीसीएम, सोनपुर मंडल
Posted By: Thakur Shaktilochan