Indian Railways News : कोरोना संकट में देशभर में ऑक्सीजन, दवा, खाद्य पदार्थ की आपूर्ति कर रहा लोको रनिंग स्टाफ, माल ढुलाई में रेलव ने किया रिकॉर्ड हासिल
Indian Railways News (चक्रधरपुर, पश्चिमी सिंहभूम) : रेल के विकास में सर्वाधिक योगदान देने वाले लोको रनिंग स्टाफ मुश्किल भरे दौर से गुजर रहे हैं, उनके समक्ष कई चुनौती है. कोरोना से सुरक्षित रहकर लोगों की जान बचाने के लिए ऑक्सीजन, दवा, खाद्य व अनाज, पेट्रोलियम पदार्थ आदि की आपूर्ति करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके बदौलत माल ढुलाई में रिकॉर्ड हासिल कर रेलवे ने कीर्तिमान स्थापित किये हैं.
Indian Railways News (चक्रधरपुर, पश्चिमी सिंहभूम) : रेल के विकास में सर्वाधिक योगदान देने वाले लोको रनिंग स्टाफ मुश्किल भरे दौर से गुजर रहे हैं, उनके समक्ष कई चुनौती है. कोरोना से सुरक्षित रहकर लोगों की जान बचाने के लिए ऑक्सीजन, दवा, खाद्य व अनाज, पेट्रोलियम पदार्थ आदि की आपूर्ति करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके बदौलत माल ढुलाई में रिकॉर्ड हासिल कर रेलवे ने कीर्तिमान स्थापित किये हैं.
देश में आये कोरोना की दूसरी लहर ने लोको रनिंग स्टाफ के जीवन को झकझोर कर रख दिया है. कई लोको रनिंग स्टाफ ने अपनी पत्नी व परिवार को खो दिया और कई लोको रनिंग स्टाफ ने देशसेवा में अपनी जान गवां दी. रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के एक आंकड़े के मुताबिक, कोरोना की दूसरी लहर से देशभर (17 जोन व 86 रेल मंडल) में 296 लोको रनिंग स्टाफ की मृत्यु हो गयी, जबकि 2000 से अधिक संक्रमित हैं और उनकी हालत गंभीर हैं.
सपर रेलवे को रनिंग स्टाफ की विशेष सुरक्षा व बेहतर उपचार एवं सहयोग करने की जरूरत है, ताकि मृतकों व संक्रमित परिवार सदमा से उभर सके. गुरुवार को झारसुगुड़ा के एक लोको पायलट ने दम तोड़ दिया. जिससे चक्रधरपुर रेल मंडल में रनिंग स्टाफ की मृत्यु होने की संख्या 5 से बढ़कर 6 हो गयी है.
Also Read: इनसे सीखें : जंगल और पहाड़ी के बीच बसे गिरिडीह के 4 गांव अब तक कोरोना संक्रमण से अछूता, जानें ग्रामीणों ने क्या अपनाये नियम
एके सिंह के परिवार को आर्थिक सहयोग करने में आगे आया आलारसा
चक्रधरपुर रेल मंडल में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (आलारसा) के सहायक जोनल सचिव स्वर्गीय एके सिंह के परिवार को 10 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग करने के लिए संगठन ने हाथ बढ़ाया है, जिसपर रेल मंडल के लोको पायलटों ने सहयोग राशि संग्रह करना शुरू कर दिया है.
17 जोन व 68 रेल मंडलों में लोको रनिंग स्टाफ के निधन की स्थिति
CR में 40 लोको रनिंग स्टाफ का निधन हुआ है.
मुंबई : 16
नागपुर : 9
भुसावल : 7
पुणे : 6
सोलापुर : 2
ECR में 17 लोको रनिंग स्टाफ का निधन हुआ है.
सोनपुर : 5
दानापुर : 5
धनबाद : 3
मुगलसराय : 3
समस्तीपुर : 1
ECOR में 22 लोको रनिंग स्टाफ का निधन हुआ है.
वाल्टेयर : 12
खुर्दा रोड : 7
संबलपुर : 3
ER में 14 लोको रनिंग स्टाफ का निधन हुआ है.
आसनसोल : 7
हावड़ा : 4
सियालदह : 2
मालदा : 1
NCR में 34 लोको रनिंग स्टाफ का निधन हुआ है.
झांसी : 21
इलाहाबाद : 9
आगरा : 4
NIR में 10 लोको रनिंग स्टाफ का निधन हुआ है.
लखनऊ : 5
वाराणसी : 3
इज्जतनगर : 2
NWR में 2 लोको रनिंग स्टाफ का निधन हुआ है.
जयपुर : 2
अजमेर : 0
जोधपुर : 0
बीकानेर : 0
NRR में 8 लोको रनिंग स्टाफ का निधन हुआ है.
कटिहार : 4
रंगिया : 3
अलीपुरद्वार : 1
लुमडिंग : 0
तिनसुकिया : 0
NR में 22 लोको रनिंग स्टाफ का निधन हुआ है.
दिल्ली : 7
मुरादाबाद : 5
लखनऊ (उरे) : 4
फिरोजपुर : 4
अंबाला : 2
SCR/SCOR में 27 लोको रनिंग स्टाफ का निधन हुआ है.
गुंतकल : 11
विजयवाड़ा : 8
अनुसूचित जाति : 6
नांदेड़ : 1
गुंटूर : 1
हैदराबाद : 0
SECR में 25 लोको रनिंग स्टाफ का निधन हुआ है.
नागपुर : 13
रायपुर : 7
बिलासपुर : 5
SER में 15 लोको रनिंग स्टाफ का निधन हुआ है.
सीकेपी : 6
रांची : 5
खड़गपुर : 3
आद्रा : 1
SWR में 3 लोको रनिंग स्टाफ का निधन हुआ है.
हुबली : 1
मैसूर : 1
बैंगलोर : 1
SR में 4 लोको रनिंग स्टाफ का निधन हुआ है.
चेन्नई : 1
मधुराई : 1
टीपीजे : 1
टीवीसी : 1
पालघाट : 0
सेलम : 0
Also Read: 2 जून तक झारखंड वापस आ सकते हैं शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, चेन्नई के MGM हॉस्पिटल से मिली छुट्टी
WCR में 20 लोको रनिंग स्टाफ का निधन हुआ है.
जबलपुर : 12
कोटा : 6
भोपाल : 2
WR में 3 लोको रनिंग स्टाफ का निधन हुआ है.
मुंबई : 10
अहमदाबाद : 8
रतलाम : 7
बड़ौदा : 6
भावनगर : 2
राजकोट : 0
कोंकण रेलवे : 0
कुल : 296 (276 लोको रनिंग स्टाफ और CLI के 20).
Posted By : Samir Ranjan.