11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways News: टोरी जंक्शन के समीप रेलवे लाइन किनारे की मिट्टी धंसी, करीब छह घंटे अप लाइन पर ठप

लातेहार के टोरी जंक्शन के समीप डगडगी रेल पुल के पास रेल लाइन के किनारे मिट्टी धंसने से अप रेललाइन घंटों बाधित रहा. इससे रेलवे को लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है. इससे दो माह पूर्व भी इसी रेल पथ पर रेलवे लाइन के किनारे मिट्टी धंस गयी थी.

Indian Railways News: बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड (Barkakana-Barwadih railway line) स्थित टोरी जंक्शन (Tori Junction) और चेतर रेलवे स्टेशन (Chetar Railway Station) के बीच डगडगी रेल पुल (पोल संख्या 190/32 के समीप) से सटे रेलवे लाइन के किनारे की मिट्टी धंसने से अप रेल लाइन पर शुक्रवार को घंटो रेल परिचालन बाधित रहा. मामले की जानकारी रेलवे कर्मचारी और अधिकारियों को मिलने के बाद अप रेल लाइन पर रेल परिचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया था. इस घटना में रेलवे को लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है.

रेलवे लाइन के समीप मिट्टी धंसी

जानकारी के अनुसार, इन दिनों पतरातू से लेकर सोननगर तक थर्ड रेल लाइन निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. टोरी रेलवे जंक्शन में RVNL कंपनी द्वारा तीसरे रेल लाइन का निर्माण कार्य जारी है. डगडगी रेल पुल के समीप उक्त कंपनी द्वारा तीसरे रेल लाइन के लिये पुल का निर्माण कराया जा रहा है. इसके लिए रेलवे लाइन के समीप मिट्टी काटी गई थी. तेज बारिश के बाद शुक्रवार की सुबह अप रेलवे लाइन से नजदीक मिट्टी का एक बड़ा हिस्सा धंस कर नीचे गिर गया. इसकी सूचना टोरी एसएस अशोक कुमार को मिली. इसके बाद एहतियातन अप रेल लाइन पर रेल यातायात रोक दिया गया था.

दोपहर 3.30 बजे अप रेल लाइन पर यातायात शुरू

धनबाद रेल मंडल के डीआरएम आशीष बंसल लातेहार पहुंचे थे. जानकारी के बाद रांची-चोपन एक्सप्रेस डीआरएम के अलावे अन्य रेल अधिकारी घटनास्थल पहुंचे. यहां उपस्थित रेल अधिकारियों व आरभीएनएल के अधिकारियों को तत्काल मरम्मत कार्य दुरूस्त करने को लेकर दिशा-निर्देश भी दिये. दोपहर बाद करीब 3.30 बजे अप रेल लाइन पर रेल यातायात शुरू कर दिया गया. मौके पर टोरी आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार के अलावे अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे. बड़ी संख्या में मजदूर भी मरम्मत कार्य में लगे थे.

Also Read: पहली बार बूढ़ा पहाड़ पर लैंड हुआ MI 17 हेलीकॉप्टर, Operation Octopus में सुरक्षाबलों को मिलेगी मदद

दो माह पूर्व भी ऐसी घटना घटी थी

बता दें कि करीब दो माह पूर्व इसी रेल पथ पर चेटर रेलवे स्टेशन के समीप ही रेलवे लाइन के किनारे की मिट्टी ध्वस्त हो गई थी. वहां भी आरभीएनएल द्वारा निर्माण कार्य चलाया जा रहा था. उस दिन भी रेल यातायात बाधित हुई थी. आरभीएनएल के अधिकारियों की उदासीनता के कारण लगातार रेल यातायात प्रभावित हो रहे हैं. शुक्र है कि बड़ी घटना नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें