Indian Railways News: गोरखपुर स्टेशन पर ट्रेन की बोगी में बैठकर लंच और डिनर का लुफ्त अब यात्रियों के साथ-साथ आम जनता भी उठा सकेगी. इसकी व्यवस्था पूर्वोत्तर रेलवे जल्द ही करने जा रहा है. आने वाली आगामी त्योहारों में रेल प्रशासन लोगों को यह तोहफा देने जा रहा है. इसके लिए रेल प्रशासन ऑन व्हील रेस्टोरेंट पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य स्टेशनों पर खोलने जा रहा है. पहले दौर में पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर मुख्यालय सहित गोमती नगर और सिंधौली स्टेशन पर ऑन व्हील रेस्टोरेंट खोलेगा जिसकी प्रक्रिया तेज हो गई है. इस रेस्टोरेंट को फर्म को दिया गया है.
लखनऊ मंडल प्रशासन ने इसका टेंडर फाइनल कर फॉर्म को नामित भी कर दिया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि दीपावली तक यह रेस्टोरेंट खुल जाएगा और यात्रियों के साथ-साथ आम जनता भी इस रेस्टोरेंट में नाश्ते और खाने का लुफ्त उठा सकेंगे. गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ऑन व्हील रेस्टोरेंट शुरू करने के लिए जगह चिन्हित कर ली गई है .गोरखपुर स्टेशन के गेट नंबर 4 और गेट नंबर 5 के बीच स्थित पार्क में रेलवे ने 1000 स्क्वायर फीट भूमि रेस्टोरेंट्स चलाने वाले फर्म को दे दिया है. रेस्टोरेंट्स संचालित करने की जिम्मेदारी नामित फर्म की होगी.
यह फर्म रेल कोच के अंदर यात्रियों की सुविधाओं के साथ-साथ भोजन और नाश्ते के प्रबंध के साथ उसके क्वालिटी का विशेष ध्यान रखेंगे.कोच के अंदर सजावट और डिजाइन का भी विशेष ध्यान इन कंपनी को रखना होगा. कोच रेस्टोरेंट खोलने में कुल 2.30 करोड रुपए का खर्च आएगा और रेलवे को शुल्क के नाम पर प्रति वर्ष 44 लाख रुपये की आमदनी होगी. रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों का आईआरसीटीसी के खानपान यूनिट और स्टालों से लगाव धीरे-धीरे कम होता देख रेलवे ने यह नई प्रक्रिया शुरू की है.
जिससे यात्रियों के साथ-साथ आम जनता का रुझान ऑन व्हील रेस्टोरेंट (कोच रेस्टोरेंट) की तरफ बढ़े जिससे रेलवे को लाभ के साथ-साथ लोगों को भी अच्छे खान-पान की सुविधा मिल पाए. रेलवे ने स्टेशन पर खान-पान के प्रति यात्रियों का रुझान बढ़ाने के लिए एक अलग माहौल तैयार करने के लिए पुराने ट्रेन के कोचों का उपयोग के साथ-साथ आय बढ़ाने के लिए भी यह योजना तैयार की है .बताते चलें पूर्वोत्तर रेलवे ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, नागपुर, इटारसी, भोपाल और आसनसोल की तर्ज पर कोच रेस्टोरेंट शुरू करेगा.
रिपोर्टर – कुमार प्रदीप