साहिबगंज से गुजरने वाली 5 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन अब भी है बंद, दुर्गापूजा में यात्रियों की बढ़ी परेशानी
साहिबगंज रेल लाइन से होकर गुजरने वाली 5 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन अभी तक नहीं हुआ. इन पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन नहीं होने से दुर्गा पूजा में घर आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. वहीं, दूसरे ट्रेनों में भीड़ काफी हो गयी है.
Indian Railways News (साहिबगंज) : मालदा रेल मंडल के तहत साहिबगंज रेलखंड से होकर गुजरने वाली 5 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन अब भी बंद है. त्योहार को देखते हुए लोगों को घर वापसी के लिए अतिरिक्त ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव बढ़ने लगा है. खासकर कुछ चल रहे पैसेंजर ट्रेनों में अधिक भीड़ होने के कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है. विगत कुछ दिनों से ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ काफी देखी जा रही है.
साहिबगंज रेलखंड पर चलने वाले एक्सप्रेस ट्रेन के साथ-साथ पैसेंजर ट्रेन पर भी यात्रियों का दबाव बढ़ने लगा है. भीड़ अधिक होने के कारण सोशल डिस्टैंसिंग की अनदेखी हो रही है. बता दें कि कोरोना महामारी को लेकर रेलवे द्वारा एहतियात के तौर पर साहिबगंज रेलखंड से होकर चलने वाली 5 ट्रेनों का परिचालन पर अबतक रोक लगी है. पर, अब कोरोना महामारी कम होने के बावजूद भी ट्रेन नहीं चलाने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.
Also Read: IRCTC/Indian Railways News: दुमका- हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन की मिली सौगात, जानें इसकी टाइम टेबल
साहिबगंज रेलखंड से होकर अजीमगंज-भागलपुर पैसेंजर ट्रेन के अलावा रामपुरहाट-गया पैसेंजर, साहिबगंज-मालदा टाउन पैसेंजर, हावड़ा -जयनगर बरौनी पैसेंजर और जमालपुर-रामपुरहाट-गया पैसेंजर ट्रेन का परिचालन अब भी नहीं हुआ. इससे यात्रियों को खासी परेशानी हो रही है. वहीं, कई संगठनों ने त्योहार को देखते हुए बंद पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग की है.
Posted By : Samir Ranjan.