Indian Railways News: सितंबर का माह यात्रियों के लिए परेशानी भरा होने वाला है. रेलवे ने सितंबर माह में कई ट्रेनों का मार्ग बदल दिया है जबकि कई को रद्द कर दिया गया है. बिलासपुर में होने वाले विकास कार्यों को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसके तहत शालीमार-भुज ट्रेन को दो सितंबर को, भुज-शालीमार को पांच सितंबर को, उदयपुर राजस्थान से शालीमार की ट्रेन को दो सितंबर को, शालीमार से उदयपुर तक की ट्रेन को तीन सितंबर, संतरागाछी से जबलपुर ट्रेन को छह सितंबर जबकि जबलपुर से संतरागाछी ट्रेन को सात सितंबर को रद्द किया गया है. इसके अलावा वाराणसी होकर चलने वाली 50 से अधिक ट्रेनों को रद्द किया गया है. इनमें शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस और टाटानगर-अमृतसर जलियांवालाबाग एक्सप्रेस भी शामिल हैं. वाराणसी स्टेशन के रिमॉडलिंग काम के कारण इन ट्रेनों को रद्द किया गया है.
रद्द होने वाली ट्रेनें :
-
गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस 11, 18, 25 सितंबर और 02, 09 अक्टूबर, 2023 को गोरखपुर से रद्द रहेगी
-
शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस 12, 19, 26 सितंबर और 03, 10 अक्टूबर, 2023 को शालीमार से रद्द रहेगी
-
टाटा -अमृतसर जालियांवालाबाग एक्सप्रेस 18, 20, 25, 27 सितंबर और 2, 4, 9 व 11 अक्तूबर, 2023 को टाटानगर से रद्द रहेगी
-
अमृतसर-टाटा जालियांवालाबाग एक्सप्रेस 20, 22, 27 व 29 सितंबर और 4, 6, 11 व 13 अक्तूबर, 2023 को अमृतसर से रद्द रहेगी.
ये ट्रेनें डाइवर्ट होकर चलेगी
-
आनंद विहार से होकर पुरी जाने वाली ट्रेन
-
आनंद विहार-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस
-
लखनऊ- वाराणसी-दीनदयाल उपाध्याय के रास्ते की बजाय कानपुर प्रयागराज- मिर्जापुर- दीनदयाल उपाध्याय के रास्ते 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26 व 29 सितंबर तथा 1, 3, 6, 8, 10, 13 व 15 अक्तूबर, 2023 को चलेगी
-
पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग दीनदयाल उपाध्याय- वाराणसी- प्रतापगढ़- लखनऊ- कानपुर के बजाय दीनदयाल उपाध्याय- मिर्जापुर- प्रयागराज- कानपुर के रास्ते 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26 व 29 सितंबर तथा 1, 3, 6, 8, 10, 13 व 15 अक्तूबर, 2023 को चलेगी.
हैदाराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल अब सितंबर तक
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से सिकंदराबाद व रक्सौल एवं हैदराबाद व सिकंदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इन स्पेशल के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए रेलवे द्वारा इनके परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. ट्रेन संख्या (07051) हैदाराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन- वर्तमान में हैदराबाद व रक्सौल के बीच 26 अगस्त तक किया जाना था. इसकी अवधि विस्तार कर अब दो सितंबर से 30 सितंबर, 2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को चलाने का निर्णय लिया गया है. ट्रेन संख्या (07052) रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन – वर्तमान में रक्सौल और सिंकदराबाद के बीच 29 अगस्त तक चलनी थी. इसकी अवधि विस्तार कर अब पांच सितंबर से तीन अक्तूबर तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को चलाने का निर्णय लिया गया है.
24 कोच के साथ चलेगी ट्रेन
ट्रेन संख्या (07051) व (07052) हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल में सेकेंड एसी के दो कोच, सेकेंड एसी कम थर्ड एसी के एक कोच, थर्ड एसी के पांच कोच, स्लीपर के 12, साधारण श्रेणी के दो एवं एसएलआर के दो कोच समेत 24 कोच होंगे.
दो दिन 30 मिनट देर से चलेगी गरीब रथ व गुरुमुखी एक्सप्रेस
दनकुनी-खड़गपुर खंड में रोड ओवरब्रिज पर एनएच-छह को छह लेन बनाने के काम को लेकर दो सितंबर व तीन सितंबर को चार घंटे का ट्रैफिक व पावर ब्लॉक लिया जायेगा. यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल की ओर से दी गयी है. इसमें बताया कि ब्लॉक के कारण नौ व 10 सितंबर को जसीडीह के रास्ते चलने वाली ट्रेन संख्या (12360) पटना-कोलकाता गरीब रथ एक्सप्रेस को दो सितंबर व नौ सितंबर को मार्ग में 30 मिनट के लिए नियंत्रित किया जायेगा. वहीं, ट्रेन संख्या (12326) नंगल डैम-कोलकाता गुरुमुखी एक्सप्रेस को तीन व 10 सितंबर को 30 मिनट के लिए नियंत्रित किया जायेगा.
सलगाझुरी फाटक पर लगा रहा जाम, लोग परेशान, डीसी को भेजा अनुरोध
इधर, जमशेदपुर के परसुडीह क्षेत्र में सलगाझुरी रेलवे फाटक हमेशा बंद रहता है. इससे लोग परेशान हैं. रेलवे फाटक के पास ही अंडरब्रिज है. उसे मरम्मत के लिए लंबे समय से बंद रखा गया है. भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी रामसिंह मुंडा ने रेलवे क्षेत्रीय प्रबंधक को पांच जुलाई को पत्र देकर रेलवे फाटक से होने वाली परेशानी से अवगत कराया था. बावजूद कोई पहल नहीं की गयी. रामसिंह मुंडा ने बताया सलगाझरी रेलवे फाटक से होकर सोपोडेरा, बामनगोरा, सलगाझुड़ी, शंकरपुर, शांतिनगर , सारजमदा, परसुडीह, जसकंडीह, कुदादा आदि लगभग 30 गांव व 16 पंचायत के लोग आना-जाना करते हैं. बड़ी संख्या में लोग रोजगार के लिए जाते है. उनकी ड्यूटी लेट होती या छूट जाती है. रोड खराब हाेने से दुर्घटना होती है. नए अंडरब्रिज का काम धीमी गति से चलने से परेशानी है. राम सिंह मुंडा ने उपायुक्त को भी पत्र लिखकर जनता को सालगाझरी फाटक पर होने वाली परेशानी की जानकारी दी है.