13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ में झारखंड से बंगाल और बिहार जाने की कर रहे तैयारी, तो हो सकती है दिक्कत, जानें सभी ट्रेनों की स्थिति

छठ में झारखंड से बिहार जाने के लिए मुश्किल हो सकती है, क्योंकि 25 अक्तूबर के बाद लगभग सभी ट्रेनें लगभग फुल है. तो वहीं कोलकाता जाने वाली ट्रेनों में भी सीटों के लिए मारामारी चल रही है. 20 अक्तूबर के बाद की सभी ट्रेनें फुल है

धनबाद : आप भी दुर्गा पूजा में बंगाल और छठ में बिहार जाने की सोच रहे हैं, तो एक बार रेलवे में आरक्षण की स्थिति जरूर जान ले. अक्तूबर में छह तारीख के बाद पटना जाने में मुश्किल होगी. क्योंकि धनबाद होकर पटना जाने वाली चार ट्रेनों में गंगा दामोदर को छोड़ तीन में सीटें बुक हो रही है. 25 अक्तूबर से सीट मिलना मुश्किल होगा.

गया जाने के लिए धनबाद होकर एक दर्जन से अधिक ट्रेनें है, लेकिन इनमें भी टिकट के लिए मारमारी है. छठ पर्व को मनाने के लिए सोन जाना चाहते हैं तो भी मुश्किल होगी. छठ से पहले ही डेहरी ऑन सोन जाने वाली ट्रेनों में सीटों की बुकिंग हो रही हैं. 20 अक्तूबर के बाद इस ट्रेन में सीट मिलने में दिक्कत होगी. दूसरी ओर दुर्गा पूजा में धनबाद से काफी लोग बंगाल जाते हैं. कोलकाता में भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन होता है. कोलकाता जाने वाली ट्रेनों में भी सीटों के लिए मारामारी चल रही है.

डेहरी ऑन सोन जाने वाली ट्रेनों का हाल :

धनबाद से डेहरी ऑन सोन जाने वाली 11 से अधिक ट्रेन है. इसमें से किसी भी ट्रेन में आरक्षित टिकट मिलना मुश्किल होगा. ट्रेनों में सीटों की बुकिंग चल रही है.

वर्धमान के लिए ब्लैक डायमंड को छोड़ किसी में सीट नहीं :

धनबाद से दुर्गापुर, रानीगंज, वर्धमान, कोलकाता समेत अन्य जगहों पर जाने वाली ट्रेनों की बुकिंग भी चल रही है. 26 को कलश स्थापना के साथ दुर्गा पूजा शुरू हो जायेगी. धनबाद से वर्धमान जाने के लिए एक दर्जन ट्रेन हैं, लेकिन अधिकांश ट्रेनों में 25 सितंबर को गिनते के ही सीट बचे है. यहीं हाल कोलकाता, दुर्गापुर व रानीगंज जाने वाले ट्रेनों का भी है.

पटना जाने वाली ट्रेनों में आरक्षण की स्थिति

ट्रेन संख्या 18622 पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस हटिया से धनबाद होते हुए पटना जाती है. इसमें 25 अक्तूबर को गिनती के सीटें बची थी. वहीं ट्रेन संख्या 13331 धनबाद-पटना एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस व ट्रेन संख्या 13329 धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस में 24 अक्तूबर के बाद सीट मिलने में परेशानी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें